नई दिल्ली। अक्टूबर का महीना शुरू हो चुका है। इस महीने में त्योहारों (festivals) की भरमार है। त्योहार (festivals) के महीने में आम आदमी की जेब पर खर्चा बढ़ता है। इसी महीने की पहली तारीख को गैस के दाम (Gas prices) बढ़ गए हैं। एलपीजी सिलेंडर (gas cylinder) के नए रेट आज 1 अक्टूबर 2024 से देश भर में प्रभावी हो गए हैं।
यह भी पढ़ें-फिर से महंगा हुआ LPG सिलेंडर, जानें अब क्या है नया रेट
गैस (gas cylinder) कीमतों में ये बढ़ोतरी 48.50 रुपये प्रति सिलेंडर पर हुई है। सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (oil marketing companies) ने 19 किलो वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम में 48.5 रुपये का इजाफा किया है। अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 किलो के सिलेंडर (gas cylinder) का दाम 1,740 रुपये है। वहीं कोलकाता में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (LPG cylinder) 1,850 रुपये, मुंबई में 1,692 रुपये और चेन्नई में 1,903 रुपये में मिलेगा।
तेल कंपनियों (oil marketing companies) ने अगस्त में भी कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ाए थे। तब यह प्रति सिलेंडर सिर्फ 6.5 रुपये था। हालांकि राहत की बात यह है कि सिर्फ कमर्शियल सिलेंडर (commercial cylinders) को महंगा किया गया है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर के भाव में कोई बदलाव नहीं किया गया। इसका मतलब कि फिलहाल आपकी रसोई में खाना बनाना महंगा नहीं होगा। लेकिन कमर्शियल सिलेंडर (gas cylinder) का दाम बढ़ने से बाहर का खाना कुछ महंगा हो सकता है।
बता दें कि आम रसोई गैस सिलेंडर (gas cylinder) जिसका वजन 14.2 किलोग्राम का होता है उसकी कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया गया है। कमर्शियल गैस सिलेंडर (commercial cylinders) के दाम बढ़ने से आपके लिए बाहर का खाना या रेस्टोरेंट, होटल, ढाबे के भोजन के रेट बढ़ सकते हैं क्योंकि इन जगहों पर खास तौर पर कमर्शियल एलपीजी गैस का इस्तेमाल होता है।
Tag: #nextindiatimes #gascylinder #LPGprice