नई दिल्ली। शुक्रवार को जेल से छूटने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आज AAP दफ्तर (AAP office) में पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की। केजरीवाल के निशाने पर पीएम मोदी (PM Modi) और बीजेपी रही। उन्होंने कहा कि ये लोग चाहते थे कि केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को झूठे केस में फंसाकर जेल भेज देंगे, इस्तीफा देना पड़ेगा और सरकार गिर जाएगी।
यह भी पढ़ें-जेल से बाहर आते ही एक्शन में केजरीवाल, दिल्ली में करेंगे चुनाव प्रचार का आगाज
आगे उन्होंने कहा कि पीएम मोदी (PM Modi) के ऐसे झांसे में मैं नहीं आने वाला था। मैंने इसलिए जेल से ही सरकार चलाई। केजरीवाल ने कहा कि मुझे किसी पद का लालच नहीं है। इसके अलावा केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दो बडे़ दावे किए। उन्होंने कहा कि 4 जून को मोदी सरकार की जगह इंडिया गठबंधन की सरकार आने वाली है। उन्होंने आगे कहा कि ये लोग यूपी की सीएम भी बदलने वाले हैं।
दिल्ली के सीएम (Arvind Kejriwal) ने यह भी दावा किया कि जो लोग मोदी (PM Modi) से मिलने जाते हैं, वह सबसे पहले 10-15 मिनट मेरे और मेरी गिरफ्तारी के बारे में बात करते हैं। जेल से छूटने के बाद पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि केजरीवाल को कभी किसी पद का लालच नहीं है, मैं सीएम, पीएम बनने नहीं आया हूं। इनकम टैक्स में कमिश्नर की नौकरी छोड़कर दिल्ली की झुग्गियों के अंदर 10 साल काम किया।
बता दें इससे पहले वे सुबह कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में पत्नी सुनीता केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के साथ पूजा की। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) भी उनके साथ थे। केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के साथ गोपाल राय, संजय सिंह और कई आम आदमी पार्टी के नेता मंदिर पहुंचे। शाम 4 बजे महरौली और शाम 6 बजे कृष्णा नगर में रोड शो भी करेंगे।
Tag: #nextindiatimes #ArvindKejriwal #PMModi #AAP