37.4 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

अरविंद केजरीवाल को फिर से लगा झटका, हाईकोर्ट से नहीं मिली बेल

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को दिल्ली हाईकोर्ट (High Court) से झटका लगा है। एक्साइज पॉलिसी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली के सीएम केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को निचली अदालत से जमानत दी गई थी। इसके खिलाफ ED की अर्जी पर हाई कोर्ट (High Court) ने स्टे किया था। अब हाईकोर्ट ने जमानत देने से इनकार कर दिया है यानी केजरीवाल अभी जेल में रहेंगे।

यह भी पढ़ें-लोकसभा स्पीकर पद के लिए तनातनी, बिरला के खिलाफ विपक्ष ने इनको उतारा

इस मामले में हाई कोर्ट ने जमानत पर अंतरिम रोक लगाते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया था। आज कोर्ट (High Court) ने अपना फैसला सुना दिया, जिसमें केजरीवाल को कोई राहत नहीं मिली है। केजरीवाल (Arvind Kejriwal) इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे, जहां सोमवार को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट (High Court) की ओर से फैसला सुरक्षित रखे जाने को ‘असामान्य’ बताया और कहा कि आमतौर पर स्टे की याचिका में फैसला ऑन द स्पॉट यानी उसी समय होता है।

दिल्ली हाईकोर्ट (High Court) ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) की उस याचिका को स्वीकार कर लिया जिसमें कथित आबकारी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को निचली अदालत के जमानत आदेश पर रोक लगाने की मांग की गई थी। जस्टिस सुधीर कुमार जैन की पीठ ने 20 जून को निचली अदालत की ओर से दिए गए अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के जमानत आदेश पर रोक लगा दी।

पीठ ने 21 जून को ईडी (ED) की ओर से निचली अदालत के फैसले को चुनौती दिए जाने के बाद आदेश सुरक्षित रख लिया था। अब इस पर फैसला आने तक रोक जारी रहेगी। इस बीच कोर्ट (High Court) ने मुख्य मामले की सुनवाई जुलाई के लिए तय कर दी है, जिसमें प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मामले में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को नियमित जमानत देने के निचली अदालत के आदेश को चुनौती दी थी।

Tag: #nextindiatimes #ED #ArvindKejriwal #highcourt

RELATED ARTICLE

close button