23.7 C
Lucknow
Friday, April 11, 2025

अरविंद केजरीवाल हुए गिरफ्तार, 2 घंटे की पूछताछ के बाद ED ने किया अरेस्ट

नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति केस (Delhi Liquor Policy Case) में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को 21 मार्च (गुरुवार) को गिरफ्तार कर लिया है। आज ही दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने केजरीवाल को गिरफ्तारी को लेकर प्रोटेक्शन देने से इनकार कर दिया था।

यह भी पढ़ें-ED ने अरविंद केजरीवाल को भेजा 8वां समन, इस दिन पूछताछ के लिए बुलाया

जिसके बाद ED की टीम गुरुवार शाम 7 बजे केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के घर पहुंची। टीम के पास सर्च वारंट था। जांच एजेंसी ने सीएम हाउस की तलाशी ली। फिर करीब 2 घंटे केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से पूछताछ की। इसके बाद रात 9 बजे ईडी ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को गिरफ्तार कर लिया। इसी केस में मनीष सिसोदिया 13 महीने से और AAP नेता संजय सिंह 6 महीने से तिहाड़ जेल में हैं।

सीएम केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को ED हेडक्वार्टर ले जाया गया, जहां राम मनोहर लोहिया (RML)अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने उनका मेडिकल टेस्ट किया। मेडिकल टेस्ट के बाद केजरीवाल को ED के लॉकअप में रखा गया। आज सुबह उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस बीच ED हेडक्वॉर्टर के बाहर सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। कुछ देर में इस मामले पर आम आदमी पार्टी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी।

वहीं आम आदमी पार्टी की नेता और मंत्री आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) गिरफ्तार होने के बाद भी सीएम बने रहेंगे। गिरफ्तारी को “राजनीतिक साजिश” बताते हुए आतिशी ने कहा, “दो साल में वे एक रुपया भी बरामद नहीं कर पाए हैं, जबकि इस मामले में 500 से अधिक अधिकारी शामिल थे।” इस बीच तिहाड़ जेल के सूत्रों ने कहा कि जेल से सरकार चलाने का कोई प्रावधान नहीं है। अगर केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को तिहाड़ जेल में रखा जाता है, तो जेल मैनुअल के हिसाब से ही सब होगा।

Tag: #nextindiatimes #ArvindKejriwal #ED #arrest

RELATED ARTICLE

close button