25.1 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

‘आर्टिकल 370’ का छाया जलवा, दूसरे ही दिन ‘क्रैक’ का कर दिया ये हाल

Print Friendly, PDF & Email

एंटरटेनमेंट डेस्क। सिनेमाघर इस वक्त कई फिल्मों से गुलजार हैं। एक तरफ 25 जनवरी 2024 को रिलीज हुई ऋतिक रोशन की ‘फाइटर’ (Fighter) अभी तक टिकी हुई है। इसके अलावा शुक्रवार को दो और नई फिल्में (film) रिलीज हुईं। इनमें एक यामी गौतम की ‘आर्टिकल 370’ (Article 370) और दूसरी विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) की ‘क्रैक’ है। शुक्रवार को ओपनिंग डे पर इस फिल्म (Article 370) ने 5.9 करोड़ रुपये की कमाई (collection) की थी।

यह भी पढ़ें-Crakk मूवी रिव्यू: विद्युत जामवाल के बेमिसाल एक्शन ने जीत लिया दिल

इस हफ्ते रिलीज हुई फिल्मों में यामी गौतम (Yami Gautam) की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ (Article 370) भी है। इस फिल्म को दर्शकों का प्यार मिल रहा है और साथ ही यामी के अभिनय की भी खूब तारीफ हो रही है। ओपनिंग डे पर भी फिल्म ने अच्छा कारोबार किया। इसके बाद शनिवार को भी कमाई (collection) में अच्छी बढ़त दर्ज हुई है। वहीं दूसरे दिन यानि शनिवार को इसने 7.5 करोड़ रुपये का कारोबार (collection) किया है। फिल्म की कमाई 13.4 करोड़ हो गई है। रविवार को इसकी कमाई में और ज्यादा उछाल आने की उम्मीद है।

विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal), नोरा फतेही और अर्जुन रामपाल की फिल्म ‘क्रैक’ ने इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक दी है। फिल्म की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार से हुई। दूसरे दिन इसकी कमाई (collection) में और भी गिरावट आई। ‘क्रैक’ ने ओपनिंग डे पर 4.25 करोड़ कमाए थे। दूसरे दिन यह आंकड़ा और भी कम हो गया। आंकड़ों के मुताबिक दूसरे दिन (शनिवार) को फिल्म का कलेक्शन (collection) 2.75 करोड़ रुपये रहा है। इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन (collection) सात करोड़ रुपये हो गया है। इस फिल्म (व्) का बजट 60 करोड़ के आस पास है।

25 जनवरी को रिलीज हुई ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan), दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘फाइटर’ अभी तक सिनेमाघरों में लगी है। हालांकि अब इसकी कमाई सुस्त पड़ चुकी है। फिल्म ने चौथे हफ्ते में फिल्म (film) ने सात करोड़ 25 लाख रुपये का कलेक्शन (collection) किया था। 30वें दिन इस फिल्म ने 80 लाख रुपये का कलेक्शन किया। वहीं, ‘फाइटर’ ने 31वें दिन 70 लाख रुपये कमाए हैं, इसका टोटल कलेक्शन (collection) 210 करोड़ रुपये हो गया है।

Tag: #nextindiatimes #collection #article370

RELATED ARTICLE

close button