28 C
Lucknow
Sunday, September 8, 2024

बॉक्स ऑफिस पर जारी है ‘आर्टिकल 370’ का तूफान, अब तक कर डाली इतनी कमाई

Print Friendly, PDF & Email

मुंबई। कश्मीर (Kashmir) के ‘दुश्मनों’ को बेनकाब करने की पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म ‘आर्टिकल 370’ (Article 370) जम्मू-कश्मीर से धारा 370 (Article 370) हटाने पर बेस्ड कहानी है। फिल्म में यामी गौतम (Yami Gautam) आइबी अधिकारी की भूमिका में दिख रही हैं और फिल्म का कहानी में काफी दम दिख रही है।

यह भी पढ़ें-गल्फ देशों में बैन हुई यामी गौतम की ‘आर्टिकल 370’, मेकर्स को बड़ा झटका

‘आर्टिकल 370’ (Article 370) को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 7 दिन बीत चुके हैं और इसने अपना बजट निकाल लिया है, जो करीब 20 करोड़ के खर्च में तैयार की गई है। फिल्म में प्रियामणि (Priyamani) पीएमओ ऑफिसर के रोल में और अरुण गोविल (Arun Govil) पीएम मोदी की भूमिका में दिखे हैं। वहीं विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) की फिल्म ‘क्रैक’ सिनेमाघरों में पस्त पड़ी नजर आ रही है।

‘आर्टिकल 370’ (Article 370) कश्‍मीर (Kashmir) के उन हालात पर बुनी गई फिल्म है, जिसमें मजबूरन वहां इस धारा को लगाया गया था और साल 2019 में मोदी सरकार ने इसे हटा दिया। ये काम कितना मुश्किल था, फिल्म (film) की कहानी इसी मुद्दे पर बुनी गई है, जिससे देश भर के लोग कनेक्ट हो रहे हैं। हालांकि फिल्म (film) को लेकर जैसा लग रहा था कि ये ‘द कश्मीर फाइल्स’ की तरह कमाल दिखाएगी, ऐसा तो नहीं हुआ लेकिन इसकी कमाई को बुरा भी नहीं कहा जा सकता है।

sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने गुरुवार को 2.6 करोड़ की कमाई करते हुए 35.2 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं इस फिल्म (film) ने वर्ल्डवाइड करीब 46 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। कश्मीर (Kashmir) से आर्टिकल-370 (Article 370) हटाए जाने की वजह को विस्तार से बताती इस फिल्म की कहानी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। यही वजह है कि हर दिन फिल्म को थिएटर (theaters) में देखने लोग पहुंच रही हैं और फिल्म बॉक्स ऑफिस (box office) पर शानदार बिजनेस कर रही है।

Tag: #nextindiatimes #Article370 #film #collection

RELATED ARTICLE

close button