31 C
Lucknow
Saturday, July 5, 2025

अर्जेंटीना ने जीता कोपा अमेरिका का खिताब, कोलंबो को दी करारी मात

मियामी। अर्जेंटीना (Argentina) ने लगातार दूसरी बार कोपा अमेरिका (America) का खिताब जीत लिया है। कोलंबिया (Colombia) के खिलाफ खिताबी मुकाबला निर्धारित समय तक 0-0 की बराबरी पर था। पहले एक्स्ट्रा हाफ में भी दोनों टीमें गोल नहीं कर सकीं। लेकिन 112वें मिनट में अर्जेंटीना (Argentina) के लिए लौटारो मार्टिनेज ने गोल कर दिया।

यह भी पढ़ें-WCL 2024: भारत-पाकिस्तान में फिर से होगा गजब का मुकाबला

अंत तक यह बढ़त कायम रही और मेसी की टीम 1-0 से जीतकर चैंपियन बनी। अर्जेंटीना (Argentina) ने 16वीं बार इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया है। 2021 में टीम ने ब्राजील (Brazil) को खिताबी मुकाबले में हराया था। कोपा अमेरिका (America) के फाइनल को लियोनेल मेसी पूरा नहीं खेल पाए। मैच के दूसरे हाफ में मेसी को पैर में चोट लगी। एंकल चोटिल होने के कारण मेसी को 66वें मिनट में मैदान से बाहर जाना पड़ा। वह बेंच पर बैठकर हो भी रहे थे। उनके दाहिने एंकल पर आइस पैक लगा हुआ था।

हालांकि टीम को उनकी कमी महसूस नहीं हुई। जोवानी लो सेल्सो के असिस्ट पर मार्टिनेज ने गोल किया। स्पेन ने 2008 से 2012 के बीच में लगातार तीन इंटरनेशनल खिताब (international trophy) जीते थे। टीम ने तब दो यूरो के साथ ही फीफा (FIFA) वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। अब अर्जेंटीना (Argentina) ने भी लगातार तीन ट्रॉफी जीत ली है। दो कोपा अमेरिका (America) खिताब के साथ मेसी की टीम के पास भी फीफा वर्ल्ड कप है।

लियोनेल मेसी के करियर की यह चौथी इंटरनेशनल ट्रॉफी (international trophy) है। 2021 में कोपा अमेरिका (America) के रूप में ही उन्होंने अपनी पहली ट्रॉफी जीती थी। 2022 में यूरो और कोपा अमेरिका के विजेता के बीच होने वाली आर्टेमियो फ्रैंची कप पर भी अर्जेंटीना (Argentina) ने कब्जा जमाया था। उसी साल मेसी ने अपना पहला फीफा वर्ल्ड कप जीता था। अब मेसी के कैबिनेट में एक और इंटरनेशनल ट्रॉफी आ गई है।

Tag: #nextindiatimes #Argentina #America #Colombia

RELATED ARTICLE

close button