स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) इस समय चर्चा में हैं। इसका कारण ब्रिस्बेन में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई (Australia) फैंस का उनके साथ किया गया व्यवहार है। फैंस ने गाबा में सिराज को जमकर हूट किया। भारत के पूर्व कप्तान सुनीव गावस्कर (Sunil Gavaskar) को ये सब रास नहीं आया और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की जमकर लताड़ लगाई है।
यह भी पढ़ें-गाबा में भी मोहम्मद सिराज के साथ बुरा बर्ताव, फैंस ने किया कोहली जैसा हाल
ऑस्ट्रेलियाई (Australia) मीडिया ने भी सिराज (Mohammad Siraj) को एक विलेन की तरह पेश किया है और ये सब हुआ है दूसरे टेस्ट मैच में ट्रेविस हेड के साथ हुआ विवाद के कारण। एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में सिराज ने हेड को आउट किया था और फिर इन दोनों के बीच कहासुनी हुई थी। उस समय भी एडिलेड के दर्शकों ने सिराज को हूट किया था। ये सिलसिला ब्रिस्बेन में भी जारी रहा।
गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने अपने कॉलम में लिखा है, “सिराज (Mohammad Siraj) को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के उन संतों से ज्ञान मिल रहा है जो मैदान पर अपने शानदार व्यवहार के लिए जाने जाते थे। सिराज ने बेहतरीन शतक जमाने वाले हेड को जिस तरह से बाहर भेजा उससे ऑस्ट्रेलियाई फैंस नाराज हुए होंगे। लेकिन अगर कोई ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज किसी बल्लेबाज को इस तरह की विदाई देता तो यही लोग उसकी हौसलअफजाई करते। ऑस्ट्रेलियाई (Australia) मीडिया में ये बातें कही गई हैं कि टीम को दोबारा वही मोंगरेल (एक प्रकार का कुत्ता) बन जाना चाहिए जो वो पहले हुआ करती थी। क्या मोंगरेल सिर्फ घुरराते हैं या भौंकते भी हैं।”
दरअसल मैच के पहले दिन सिराज (Mohammad Siraj) को ऑस्ट्रेलियाई (Australia) फैंस ने हूट किया। ये सब गावस्कर (Sunil Gavaskar) को पसंद नहीं आया और उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई अखबार सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड में अपने कॉलम में इसकी आलोचना की है। गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा है कि सिराज ने जिस तरह से रिएक्ट किया वो हैरान करने वाला है, खासकर जब आईपीएल ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच के अंतर को कम कर दिया है।
Tag: #nextindiatimes #SunilGavaskar #MohammadSiraj