29 C
Lucknow
Saturday, April 12, 2025

लखनऊ विश्वविद्यालय में पीएचडी के लिए आज से शुरू हुए आवेदन

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) में सत्र 2023-24 के लिए पीएचडी (PhD) प्रवेश प्रक्रिया की शुरुआत आज से हो रही हैं। ऑनलाइन माध्यम से विश्वविद्यालय की वेबसाइट से 22 जनवरी तक आवेदन (Applications) स्वीकार किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें-यूपी में इस जगह खुला देश का पहला कन्या सैनिक स्कूल, इसी महीने होगी परीक्षा

लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) ने विश्वविद्यालय में कार्यरत विभिन्न संकायों के शिक्षकों के अंतर्गत पूर्णकालिक पीएचडी (PhD) की सीटों, सम्बद्ध महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के अंतर्गत पूर्णकालिक पीएचडी की सीटों तथा अंशकालिक सीटों पर दाखिले के लिए आवेदन (Applications) प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसकी आखिरी तारीख 22 जनवरी 2024 निर्धारित है।

लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) द्वारा जारी अपडेट के मुताबिक वर्ष 2023-24 के लिए विश्वविद्यालय में सभी विषयों के लिए कुल 372 सीटें निकाली गई हैं, जो कि सम्बद्ध महाविद्यालयों में 525 सीटों को मिलाकर 898 सीटें हो जाती हैं। विश्वविद्यालय (Lucknow University) ने 2023-24 के लिए 58 अंशकालिक सीटों पर भी दाखिला लिए जाने की घोषणा की है। इन सभी सीटों के लिए आवेदन (Applications) ऑनलाइन मोड में आमंत्रित किए जा रहे हैं।

last date for phd registration in lucknow university today apply soon lu  phd admission 2022 23 date swt | LU PhD Admission 2022-23 Date: लखनऊ  विश्वविद्यालय में पीएचडी रजिस्ट्रेशन के लिए लास्ट डेट आज, जल्द करें आवेदन

लखनऊ विश्वविद्यालय तथा महाविद्यालयों एवं अंशकालिक सीटों पर दाखिले के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट, lkouniv.ac.in पर किए जा सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स को वेबसाइट पर विजिट करने के बाद दाखिला सेक्शन में और फिर पीएचडी दाखिला सेक्शन में जाना होगा। यहां पर दिए गए लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से पंजीकरण करना होगा, जिसके बाद स्टूडेंट्स को लखनऊ यूनिवर्सिटी (Lucknow University) रजिस्ट्रेशन नंबर (LURN) दिया जाएगा। इसके बाद स्टूडेंट्स निर्धारित शुल्क का भुगतान करते हुए सम्बन्धित विषय के लिए अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।

Tag: #nextindiatimes #LucknowUniversity #Applications #PhD

RELATED ARTICLE

close button