स्पोर्ट्स डेस्क। Asia Cup-2025 में रविवार को दो चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) टकराने वाले हैं और पूरी दुनिया की नजरें इस मैच पर हैं। हालांकि, भारत में कई जगह इस मैच का विरोध हो रहा है और इसकी वजह अप्रैल में पहलगाम में हुआ आतंकी हमला था।
यह भी पढ़ें-Asia Cup 2025 के लिए अहम हैं ये 4 खिलाड़ी, एक से तो कांपता है पाकिस्तान
भारत के कई दिग्गज पूर्व क्रिकेटर इस मैच के बायकॉट की बात कर चुके हैं जिनमें हरभजन सिंह का नाम भी शामिल है। हालांकि फिर भी कई लोगों को मैच का इतंजार है। हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे और किस चैनल पर इस मैच का लुत्फ ले सकते हैं।
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का मैच रविवार 14 सितंबर को खेला जाना है। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप-2025 का मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच मैच भारतीय समयानुसार रात आठ बजे शुरू होगा और मुकाबले का टॉस 7:30 बजे होगा।

दुबई में एशिया कप के मैच में दोनों टीमें भिड़ेंगी। दोनों ही टीमों ने अपने शुरुआती मैचों में जीत हासिल की है। भारत ने अपने पहले मैच में यूएई को मात दी तो वहीं पाकिस्तान ने ओमान को शिकस्त दी है। भारत और पाकिस्तान के बीच कल होने वाला मुकाबला सोनी नेटवर्क के चैनलों पर देखा जा सकता है। इसके अलावा भारत और पाकिस्तान मैच का लुत्फ सोनी लिव एप और फैन कोड पर ले सकते हैं। अगर आप कोई एक विशेष मैच देखना चाहते हैं तो उसके लिए आपको केवल 25 रुपये खर्च करने हैं, लेकिन अगर आप पूरा का पूरा एशिया कप यहीं देखने का मन बना रहे हैं तो उसके लिए 189 रन रुपये खर्च करने पड़ेंगे।
Tag: #nextindiatimes #AsiaCup2025 #INDvsPAK




