32.7 C
Lucknow
Saturday, July 26, 2025

ऋषभ पंत के अलावा ये हैं वो क्रिकेटर्स जो चोट के बाद भी जमकर खेले

स्पोर्ट्स डेस्क। ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में भारतीय ड्रेसिंग रूम की बाहरी सीढ़ियों से सावधानी से उतरते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) किसी चोटिल (injury) ‘ग्लेडिएटर’ से कम नहीं लग रहे थे। मैदान में मौजूद ज्यादातर दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया।

यह भी पढ़ें-क्या होता है क्रिकेट में बॉल आउट? भारत-पाकिस्‍तान मैच से है कनेक्‍शन

भारतीय क्रिकेट की लोककथाओं में अनिल कुंबले का टूटे जबड़े में पट्टी बंधे होने के बावजूद वेस्टइंडीज के खिलाफ 2002 में गेंदबाजी करना दर्ज है। एंटीगुआ की पिच पर नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए कुंबले को मर्विन डिलन की एक बाउंसर पर गंभीर चोट लगी। उन्होंने चोट के बाद 20 मिनट और बल्लेबाजी की और फिर पता चला कि उनका जबड़ा टूट गया है। बेंगलुरु की फ्लाइट और सर्जरी तय होने के बावजूद वह वापस आए और वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी के दौरान लगातार 14 ओवर फेंके ब्रायन लारा को लेग बिफोर आउट किया।

वीवीएस लक्ष्मण ने पीठ दर्द से जूझते हुए पहली पारी में नंबर 10 पर बल्लेबाजी की। उन्होंने 73 रन की नॉटआउट पारी खेल बल्लेबाजों के साथ मिलकर टीम को एक विकेट से जीत दिलाई। रोहित शर्मा ने कई बार चोट (injury) के बावजूद मैच खेले हैं और अपनी टीम को जीताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। 2022 की वनडे सीरीज में रोहित शर्मा ने अंगूठा टूटने के बावजूद नौवें नंबर पर आकर बल्लेबाजी की थी।

सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में कई बार चोट (injury) के बावजूद मैच खेले और अपनी टीम को जीताने में अहम रोल अदा किया। सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने करियर की पहली ही पारी में वकार यूनुस की गेंद, नाक पर खाई। नाक से झरझर खून बहने लगा लेकिन सचिन ने कहा, ‘मैं खेलेगा..!’ और फिर अगले 24 साल सचिन क्या खूब खेले!

Tag: #nextindiatimes #RishabhPant #INDvsENG

RELATED ARTICLE

close button