एंटरटेनमेंट डेस्क। हॉलीवुड (Hollywood) की फिल्म ‘फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइन्स’ (Final Destination Bloodlines) भारत में 15 मई को रिलीज हुई। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस (box office) पर अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म ने खबर लिखे जाने तक भारत में 34.85 करोड़ का कारोबार किया है। यह फिल्म हॉरर (horror film) है जो लोगों को खूब पसंद आ रही है। ऐसे में हम बता रहे हैं कि हॉलीवुड की कौन सी फिल्में हैं जो बहुत डरावनी हैं और इन्हें लोगों ने पसंद किया है।
यह भी पढ़ें-2 साल की उम्र से ही मॉडलिंग कर रही ये हॉलीवुड स्टार, चौंका देगी नेटवर्थ
द रिंग:
साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म (film) ‘द रिंग’ को दर्शकों ने खूब प्यार दिया। फिल्म में दिखाया गया है कि एक रहस्यमयी वीडियो टेप देखने के बाद दर्शक की मौत हो जाती है। फिल्म में नाओमी वाट्स, मार्टिन हेंडरसन और ब्रायन कॉक्स ने अदाकारी की है। 48 मिलियन डॉलर के बजट में बनी इस फिल्म ने 249.3 मिलियन डॉलर कमाए थे।
एनाबेल:
साल 2014 में रिलीज हुई इस फिल्म (film) को काफी लोगों ने पसंद किया। इसमें एक गुड़िया के सहारे एक शख्स कुछ लोगों की जिंदगी को कठिन बनाता है। फिल्म में एनाबेले वलिस, वार्ड हॉर्टन और अल्फ्रे वुडार्ड ने अहम किरदार निभाया है। 6.5 मिलियन डॉलर के बजट में बनी इस फिल्म ने 257.6 मिलियन डॉलर कमाए थे।

द कॉन्ज्यूरिंग:
‘द कॉन्यूरिंग’ फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई थी। इसका निर्देशन जेम्स वान ने किया था। फिल्म में वेरा फार्मिगा, पैट्रिक विल्सन और रॉन लिविंगस्टन ने अभिनय किया है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस (box office) पर काफी कामयाब रही थी। फिल्म का बजट 20 मिलियन डॉलर था, जबकि इसने दुनिया भर में 319.5 मिलियन डॉलर कमाए थे।
इट:
इट फिल्म (film) को काफी सराहा जाता है। यह हॉलीवुड (Hollywood) की सबसे ज्यादा डराने वाली फिल्मों में से एक है। फिल्म में एक अजीब सी चीज दिखाई गई है जो सीवर से निकलकर शहर के बच्चों को अपना शिकार बनाती है। 2017 में रिलीज हुई इस फिल्म का बजट 35 मिलियन डॉलर था। इसने 704.2 मिलियन डॉलर कमाए।
Tag: #nextindiatimes #Hollywood #FinalDestinationBloodlines