33 C
Lucknow
Friday, May 9, 2025

लोकसभा चुनाव से पहले अनुप्रिया पटेल को मिली Z कैटेगरी की सुरक्षा

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले गृह मंत्रालय ने अपना दल (एस) पार्टी की नेता और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) की सुरक्षा बढ़ा दी है। अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) को अब उत्तर प्रदेश में जेड श्रेणी (Z category) की सुरक्षा प्रदान की जाएगी। इसके तहत दिल्ली पुलिस, आईटीबीपी या सीआरपीएफ के जवानों की तरफ से यह सुरक्षा दी जाती है।

यह भी पढ़ें-हेमंत सोरेन से ED की पूछताछ जारी, बवाल की आशंका, सुरक्षा टाइट

वर्तमान में केंद्र सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है लेकिन आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) से पहले गृह मंत्रालय ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है। जानकारी के अनुसार, जेड श्रेणी (Z category) में चार से छह एनएसजी कमांडो (NSG commando) होते हैं, साथ ही 22 सुरक्षाकर्मियों का एक घेरा होता है।

बता दें लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) की तैयारियों को परखने और रणनीति बनाने के लिए हाल में ही अपना दल (एस) के राष्ट्रीय से लेकर जिला स्तर तक के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई थी। इसमें पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय वाणिज्य (Union Minister of State) एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) ने पदाधिकारियों से फीडबैक लेने के साथ-साथ उनमें जोश भी भरा।

उन्होंने कहा कि यूपी में एनडीए गठबंधन में आरएलडी (RLD) व सुभासपा के शामिल होने से इसकी और ताकत बढ़ गई है। अब यह लोकसभा चुनाव में पांच दलों का अपराजेय गठबंधन साबित होगा। अपना दल(S) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) ने हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “पार्टी की अपेक्षाएं हम अपने सहयोगी दल के शीर्ष नेतृत्व के सामने रख चुके हैं। हमारी दिलचस्पी जिन सीटों पर है, उसे लेकर चर्चा हो चुकी है। हम कौन सी सीटों लड़ेंगे, इसकी जानकारी बहुत जल्द सबके सामने आ जाएगी।”

Tag: #nextindiatimes #AnupriyaPatel #Zcategory #security

RELATED ARTICLE

close button