29 C
Lucknow
Thursday, April 17, 2025

IAS पूजा खेडकर का एक और सच आया सामने, मेडिकल कॉलेज से हुआ खुलासा

पुणे। महाराष्ट्र कैडर की ट्रेनी आईएएस (IAS) पूजा खेडकर (Pooja Khedkar) इन दिनों काफी चर्चा में है। उन पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। अब पूजा खेड़कर के सर्टिफिकेट (certificate) का सच भी सामने आ गया है। श्रीमती काशीबाई नवले मेडिकल कॉलेज और जनरल अस्पताल के निदेशक ने पूजा (Pooja Khedkar) के सर्टिफिकेट्स (certificate) को लेकर सच्चाई बताई है।

यह भी पढ़ें-IAS पूजा खेड़कर की मां भी मुश्किल में, मनोरमा के खिलाफ FIR दर्ज

श्रीमती काशीबाई नवले मेडिकल कॉलेज एवं जनरल हॉस्पिटल निदेशक अरविंद भोरे ने बताया की पूजा (Pooja Khedkar) ने 2007 में प्रवेश लिया था। उन्हें सीईटी के माध्यम से प्रवेश मिला था, जहां उन्होंने आरक्षण के कुछ प्रमाण पत्र (certificate) दिए थे। उन्होंने जाति प्रमाण पत्र, जाति वैधता और गैर-क्रीमी लेयर प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया था। उन्होंने मेडिकल फिटनेस (medical fitness) का प्रमाण पत्र (certificate) भी प्रस्तुत किया था, जिसमें किसी विकलांगता का उल्लेख नहीं है।

पूजा (Pooja Khedkar) पर आरोप है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा में चुने जाने के लिए उन्होंने दिव्यांगता और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) कोटा का कथित तौर पर दुरुपयोग किया था। वहीं पूजा खेडकर (Pooja Khedkar) के पिता ने उनका बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने कुछ भी गैरकानूनी नहीं किया है। बता दें कि पूजा (Pooja Khedkar) के पिता दिलीप खेडकर ने लोकसभा चुनाव लड़ा था और उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में 40 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की थी।

इससे पहले अहमदनगर जिला सिविल अस्पताल के अधिकारियों ने पुष्टि की थी कि अस्पताल ने प्रोबेशनरी आईएएस (IAS) अधिकारी पूजा खेडकर (Pooja Khedkar) को दो बार विकलांगता प्रमाण पत्र (certificate) जारी किया था। अस्पताल ने कहा कि उन्हें एक बार 2018 में और फिर 2021 में यह प्रमाणपत्र (certificate) इश्यू किया गया। प्रमाण पत्र दो अलग-अलग समितियों ने जारी किए।

Tag: #nextindiatimes #IAS #PoojaKhedkar

RELATED ARTICLE

close button