25.1 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

सपा की एक और लिस्ट जारी, BSP से निकाले गए सांसद को दिया मौका

Print Friendly, PDF & Email

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने उत्तर प्रदेश की 7 लोकसभा और सीटों पर अपने उम्मीदवारों (candidates) के नाम का ऐलान कर दिया है। रविवार को सपा (Samajwadi Party) ने सोशल मीडिया ‘एक्‍स’ पर 7 उम्मीदवारों (candidates) की लिस्ट शेयर की।

यह भी पढ़ें-PDM गठबंधन ने 7 सीटों पर प्रत्याशी किए घोषित, जानें किन्हें मिला टिकट

पार्टी (Samajwadi Party) ने श्रावस्ती लोकसभा सीट पर बसपा (BSP) से निकाले गए सांसद राम शिरोमणि वर्मा को प्रत्याशी बनाया है। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) द्वारा जारी की गई लिस्ट के अनुसार फूलपुर से अमरनाथ मौर्य, श्रावस्ती से राम शिरोमणि वर्मा, डुमरियागंज (Dumariaganj) से भीष्म शंकर तिवारी, संतकबीर नगर से लश्र्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद, सलेमपुर से रामशंकर राजभर, जौनपुर से बाबू सिंह कुशवाहा और मछलीशहर से प्रिया सरोज को अपना उम्मीदवार (candidate) बनाया है।

बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को सपा (Samajwadi Party) ने कौशाम्बी से बसपा (BSP) के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री इंद्रजीत सरोज के बेटे पुष्पेंद्र सरोज और कुशीनगर (Kushinagar) से अजय प्रताप सिंह उर्फ पिंटू सैंथवार को अपना उम्मीदवार (candidates) घोषित किया था।

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने संभल से शफीकुर रहमान बर्क के पोते जियाउर्रमान बर्क, बागपत से मनोज चौधरी, नोएडा से डॉ. महेंद्र नागर, पीलीभीत से भगत सरन गंगवार, घोसी से राजीव राय, मिर्जापुर से राजेंद्र सिंह बिंद, बिजनौर से यशवीर सिंह, नगीना से मनोज कुमार, मेरठ से भानु प्रताप सिंह, अलीगढ़ से बिजेंद्र सिंह, हाथरस से जसवीर बाल्मीक, लालगंज से दरोगा सरोज को टिकट दिया है।

Tag: #nextindiatimes #election #akhileshyadav #SamajwadiParty

RELATED ARTICLE

close button