23.5 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

बिहार में एक और पुल हुआ धराशाई, एक ही सप्ताह में तीसरी घटना

Print Friendly, PDF & Email

बिहार। बिहार (Bihar) के अररिया और सिवान के बाद मोतिहारी में पुल गिरने का मामला सामने आया है। घटना जिले के घोड़ासहन प्रखंड (Ghodasahan block) की है, जहां निर्माणाधीन पुल (bridge) ध्वस्त हो गया। लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से पुल बन रहा था। पुल (bridge) की ढलाई के बाद ही ध्वस्त हो गया।

यह भी पढ़ें-बिहार में भरभराकर गिरा एक और पुल गिरा, सीवान की गंडक नहर में समाया ब्रिज

इस घटना के बाद से सवाल उठने लगा है कि एक महीने के अंदर तीन पुल (bridge) गिर गए है। घोड़ासहन प्रखंड (Ghodasahan block) के अमवा से चैनपुर स्टेशन जाने वाली सड़क में लगभग 40 फीट पुल (bridge) बनने का काम चल रहा है। बताया जा रहा है कि पुल की ढलाई शनिवार को हुई थी, जो रात में ही अचानक भरभरा कर गिर गया। जिले के घोड़ासहन प्रखंड (Ghodasahan block) के अमवा से चैनपुर स्टेशन जाने वाली सड़क में यह पुल (bridge) बन रहा था।

इस आरसीसी पुल (bridge) का निर्माण धीरेंद्र कंस्ट्रक्शन प्रा. लिमिटेड श्रीकृष्णनगर द्वारा कराया जा रहा था। पुल की ढ़लाई के साथ ही ध्वस्त एक बड़ा हिस्सा भरभराकर गिर गया। जिस पर ग्रामीणों की नजर रविवार की सुबह पड़ी। जिसके बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रहा है। इससे पुल (bridge) निर्माण की गुणवत्ता पर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं। इसके पहले इसी सप्ताह अररिया और सीवान (Siwan) में दो अलग अलग पुल गिर चुके हैं। अब एक सप्ताह में मोतिहारी हादसे के बाद राज्य में तीन पुल गिरे हैं।

इसके पहले शनिवार को सिवान जिला (Siwan district) के महराजगंज अनुमंडल के पटेढ़ा और गरौली गाँव के बीच का पुल अचानक टूट गया। जिससे दोनों गाँवों का आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है। वहीं 18 जून को अररिया जिले में एक पुल (bridge) गिर गया था। बकरा नदी पर बन रहे पुल का तीन पाया अचानक से गिर गया। करीब 12 करोड़ रूपये की लागत से बन रहे पुल (bridge) के गिर जाने के बाद स्थानीय विधायक ने काम में अनियमितता का आरोप लगाया था।

Tag: #nextindiatimes #bridge #Siwan #Bihar

RELATED ARTICLE

close button