बिहार। सीवान (Siwan) के दरौंदा प्रखंड के रामगढा में गंडक नहर (Gandak canal) पर बना एक छोटा पुल टूट गया। पटेढ़ी बाजार और दारौंदा प्रखंड को जोड़ने वाले पुल (bridge) के टूटने से आम लोगों को काफी परेशानी होगी। कुछ दिन पहले ही बिहार के अररिया में एक पुल गिर गया था। उस पुल (bridge) को बनाने में लगभग 12 करोड़ रुपये की लागत आई थी।
यह भी पढ़ें-बिहार में उद्घाटन से पहले 12 करोड़ का पुल गिरा, नदी ने बदला रास्ता
इससे पहले भी बिहार (Bihar) में कई बड़ी लागत के पुल (bridge) पिलर बह जाने के कारण बह चुके हैं। सीवान (Siwan) में भी नहर (Gandak canal) पर बने पुल में सिर्फ एक पिलर था और वही पिलर बह जाने के कारण पुल (bridge) ढह गया। अररिया जिले के सिकटी प्रखंड क्षेत्र में एक पुल भरभराकर नदी में समा गया था। ये पुल (bridge) अररिया के पड़किया घाट पर बना हुआ था। बकरा नदी पर इस पुल के निर्माण में करोड़ों की लागत लगी थी।
वहीं इस घटना का वीडियो भी सामने आया था। वीडियो में ये भी सुना जा सकता है कि पुल (bridge) को बने अभी एक साल भी नहीं हुआ था। इस घटना के बाद लोगों का कहना है कि ठेकेदार (contractor) और विभागीय लापरवाही की वजह से ये घटना सामने आई है। पुल (bridge) की लागत 12 करोड़ रुपये बताई जा रही है। पड़रिया पुल के तीन पिलर बहकर नदी में समा गए, जिससे पुल टूट गया।
इस पुल (bridge) के निर्माण के लिए स्थानीय विधायक विजय कुमार मंडल और सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने सरकार से पैरवी की थी। यही नहीं यह पुल जब बना तो पहली बार नदी (Gandak canal) का किनारा बाढ़ के कारण दूर हो गया। इसके बाद 12 करोड़ की लागत से नदी को किनारे तक को जोड़ने के लिए पुल (bridge) का निर्माण शुरू हुआ। लेकिन विभागीय लापरवाही व संवेदक की अनियमितता पूर्वक कार्य के कारण मंगलवार को पुल बकरा नदी के गर्भ में समा गया।
Tag: #nextindiatimes #bridge #Siwan