38.7 C
Lucknow
Saturday, April 12, 2025

भारत के नाम एक और उपलब्धि, लॉन्च किया अपना पहला रियूजेबल हाइब्रिड रॉकेट

चेन्नई। भारत ने शनिवार को चेन्नई (Chennai) के थिरुविदंधई से अपना पहला दोबारा इस्तेमाल करने वाले हाइब्रिड रॉकेट ‘RHUMI- 1’ को लॉन्च कर दिया। हाइब्रिड रॉकेट (rocket) को तमिलनाडु स्थित स्टार्ट-अप स्पेस जोन इंडिया (Space Zone India) ने मार्टिन ग्रुप के साथ मिलकर डेवलप किया है।

यह भी पढ़ें-चंद्रयान-3 मिशन का एक साल पूरा, ISRO ने शेयर की दुर्लभ तस्वीर

रॉकेट को मोबाइल लॉन्चर (mobile launcher) का इस्तेमाल करके सबऑर्बिटल प्रक्षेप पथ में लॉन्च किया गया। यह 3 क्यूब सैटेलाइट और 50 PICO सैटेलाइट लेकर जा रहा है। यह सैटेलाइट ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन पर शोध उद्देश्यों के लिए डेटा एकत्र करेगी। RHUMI रॉकेट (rocket) एक सामान्य ईंधन आधारित हाइब्रिड मोटर और विद्युत रूप से ट्रिगर किए गए पैराशूट डिप्लॉयर से लैस है, RHUMI 100 फीयदी पायरोटेक्निक-मुक्त और 0 फीसदी TNT है।

मिशन RHUMI का नेतृत्व स्पेस जोन के संस्थापक आनंद मेगालिंगम द्वारा किया जा रहा है, जो इसरो सैटेलाइट सेंटर (ISAC) के पूर्व निदेशक डॉ. माइलस्वामी अन्नादुरई के मार्गदर्शन में है। RHUMI-1 रॉकेट (rocket) दक्षता में सुधार और परिचालन लागत को कम करने के लिए तरल और ठोस ईंधन प्रणोदक प्रणालियों (Propellant Systems) दोनों के लाभों को जोड़ता है।

बता दें कि स्पेस जोन इंडिया चेन्नई (Chennai) की एक एयरो-टेक्नोलॉजी कंपनी है जिसका मकसद अंतरिक्ष उद्योग में कम लागत वाले, दीर्घकालिक समाधान प्रदान करना है। भारत की यह उपलब्धि अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक नया अध्याय खोलती है, और भविष्य में भारत की अंतरिक्ष यात्रा की दिशा को और भी मजबूत बनाती है। RHUMI 1 रॉकेट (rocket) के सफल परीक्षण ने भारत को अंतरिक्ष अनुसंधान और विकास के क्षेत्र में एक और कदम आगे बढ़ाया है।

Tag: #nextindiatimes #rocket #Chennai #RHUMI

RELATED ARTICLE

close button