17 C
Lucknow
Thursday, February 20, 2025

महाकुंभ में एक और हादसा, ब्लास्ट हुआ हॉट एयर बैलून; 6 श्रद्धालु झुलसे

प्रयागराज। प्रयागराज (Prayagraj) में Maha Kumbh सेक्टर 20 में सोमवार को हीलियम गैस से भरा हॉट एयर बैलून फट गया। इससे दो बच्चों समेत छह लोग गंभीर रूप से झुलस गए। इन्हें एंबुलेंस से उप केंद्रीय अस्पताल (hospital) पहुंचाया गया है। घायलों में से एक श्रद्धालु की हालत नाजुक बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें-महाकुंभ भगदड़ पर संसद में हंगामा, लोकसभा में विपक्ष ने की चर्चा की मांग

गनीमत यह रही की हॉट एयर बैलून उड़ने से पहले ही फटा था। अगर ये हादसा ऊंचाई पर होता तो घटना और बड़ी हो सकती थी। घटना के बाद तत्काल सभी घायलों को एंबुलेंस से महाकुंभ (Maha Kumbh) के उप केंद्रीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए सभी को मेडिकल कॉलेज द्वारा संचालित स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में रेफर कर दिया गया है; जहां उनका इलाज किया जा रहा है। घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हॉट एयर बैलून में सोमवार को महाकुंभ (Maha Kumbh) को ऊपर से देखने के ल‍िए ऋषिकेश के रहने वाले प्रदीप 27 वर्ष और निखिल 16 वर्ष, हरिद्वार निवासी अमन 12 वर्ष, प्रयागराज के मयंक 50 वर्ष, मध्‍य प्रदेश के खगुन निवासी ललित 32 वर्ष और इंदौर के रहने वाले शुभम 25 वर्ष सवार हुए।

बैलून में हीलियम गैस भरी गई और यह जमीन से उड़ा ही था कि धमाके की तेज आवाज के साथ फट गया। इससे वहां अफरा तफरी मच गई। टोकरी में सवार सभी छह लोग गभीर रूप से झुलस गए। इन्हें इलाज के लिए Maha Kumbh उप केंद्रीय अस्पताल भेजा गया। डॉ. सुयस कुमार और उनकी सहायक टीम ने आईसीयू में सभी का प्राथमिक इलाज किया और फिर एसआरएन अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

Tag: #nextindiatimes #MahaKumbh #Prayagraj

RELATED ARTICLE

close button