34 C
Lucknow
Saturday, July 27, 2024

मध्य प्रदेश में हुआ ऐलान, मोहन यादव को बनाया गया CM

Print Friendly, PDF & Email

मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में नए सीएम (CM) के नाम की घोषणा कर दी गई है। राज्य का नया सीएम (CM) मोहन यादव (Mohan Yadav) को बनाया गया है। आज विधायक दल की बैठक में दल का नेता चुना गया। इस बैठक के बाद मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री (CM) पद को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है।

यह भी पढ़ें-इस दिन होगा छत्तीसगढ़ के नए CM का शपथ ग्रहण समारोह, तैयारियां शुरू

बीजेपी ने कुछ महीने पहले विधानसभा चुनाव से पहले अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के बिना चुनाव ही लड़ा था। जिसके कारण इस बात की अटकलें लगाई जा रही हैं कि मुख्यमंत्री (CM) कौन होगा। बता दें कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 163 सीटें जीती है। दूसरे नंबर पर कांग्रेस रही थी। एक निर्दल प्रत्याशी ने सीट हासिल की है।

मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री होंगे मोहन यादव, उज्जैन दक्षिण विधानसभा सीट से विधायक हैं, madhya-pradesh-new-cm-mohan-yadav-bjp-party-mlas-meeting-bhopal- mohan-yadav-take-oath-of-cm ...

एमपी सीएम (CM) पद की रेस में कई दिग्गज नाम शामिल थे। जिसमें प्रह्लाद पटेल, नरेंद्र सिंह तोमर, वीडी शर्मा, ज्योतिरादित्य सिंधिया, कैलाश विजयवर्गीय जैसे कई नाम शामिल थे। जिसमें केंद्रिय मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बीजेपी ने सबको चौंकाते हुए मोहन यादव को नया मुख्यमंत्री बनाया है।

मोहन यादव (Mohan Yadav) उज्‍जैन दक्षिण से विधायक हैं और वह शिवराज सरकार में मंत्री थे। मोहन यादव को आरएसएस का बेहद करीबी माना जाता है। एमपी के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने काफी संघर्ष के बाद राजनीति में मुकाम हासिल किया है। छात्र राजनीति से करियर की शुरुआत करने वाले मोहन यादव बीजेपी के स्थापित नेता हैं। उज्जैन संभाग के बड़े नेताओं में उनकी गिनती होती है।

Tag: #nextindiatimes #MohanYadav #CM #MadhyaPradesh

RELATED ARTICLE