गाजियाबाद। कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को संभल जाने से रोकने के लिए गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad Police) ने यूपी गेट पर दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे-9 (National Highway-9) पर बैरियर लगा दिए थे। पुलिस एक-एक वाहन की चेकिंग कर रही थी।
यह भी पढ़ें-संभल जाने की जिद पर अड़े राहुल, नहीं मिली इजाजत; भड़कीं प्रियंका गांधी
इस दौरान दिल्ली-यूपी गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur border Traffic jam) पर जाम में फंसे लोगों की कांग्रेस (Congress) कार्यकर्ताओं के साथ झड़प हो गई। राहुल गांधी के संभल जाने की सूचना को लेकर गाजीपुर बॉर्डर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हुजूम आ गया। जिससे आम यात्रियों को दफ्तर जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। आम यात्रियों ने गाजीपुर सीमा पर लोकसभा नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ नारे लगाए।
कांग्रेस (Congress) कार्यकर्ताओं और यात्रियों के बीच हाथापाई भी हुई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं और यात्रियों के बीच झड़प का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कांग्रेस समर्थक कुछ लोग नारेबाजी कर रहे यात्रियों को हटा रहे हैं और उसके साथ बहस भी कर रहे हैं। वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि कांग्रेस समर्थक कुछ लोगों को पीट भी रहे हैं और धक्का देकर वहां से हटा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि नारे लगाने वालों को कांग्रेस (Congress) समथकों ने पीट दिया। इसके बाद आम लोगों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। वहीं, कांग्रेस (Congress) की तरफ से कहा गया है कि नारेबाजी कर रहे लोग आम जनता नहीं बल्कि बीजेपी के कार्यकर्ता थे। फिलहाल मौके से सभी को हटा दिया गया है। पुलिस मौके पर तैनात है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी वापस दिल्ली चले गए हैं।
Tag: #nextindiatimes #Congress #RahulGandhi#Sambhal