37.4 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

Anant-Radhika Pre wedding: संगीत समारोह में खूब नाचे बॉलीवुड के तीनों खान

गुजरात। अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट आज शादी के बंधन में बंध जाएंगे। गुजरात के जामनगर में बीते दो दिनों से दोनों का प्री-वेडिंग (pre-wedding) सेलिब्रेशन जारी है। प्री-वेडिंग (pre-wedding) सेलिब्रेशन में मनोरंजन जगत से लेकर क्रिकेटर, बिजनेसमैन और दुनिया भर की दिग्गज और मशहूर हस्तियां मेहमान बनकर पहुंची हैं।

यह भी पढ़ें-Anant-Radhika Pre Wedding का दूसरा दिन, आज जंगल सफारी करेंगे मेहमान

शनिवार को pre-wedding में संगीत समारोह का आयोजन किया गया, जहां बॉलीवुड कलाकारों ने जमकर ठुमके लगाए। वहीं काफी समय बाद इंडस्ट्री के तीनों खान एक साथ एक मंच पर नजर आए। संगीत समारोह (sangeet ceremony) सलमान खान, शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और आमिर खान ने जमकर डांस किया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बीते दो दिनों से सोशल मीडिया पर हर जगह अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग (pre-wedding) सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो नजर आ रही है, लेकिन रविवार को संगीत समारोह के दृश्य देख फैंस हैरान रह गए।

शाहरुख खान (Shahrukh Khan), आमिर खान (Aamir Khan) और सलमान खान (Salman Khan) कई अन्य बॉलीवुड सितारों के साथ (pre-wedding) मंच पर पहुंचे और मेहमानों का स्वागत किया। इस दौरान तीनों खान ‘जीने के हैं चार दिन’ गाने पर एक साथ तौलिया डांस भी किया। इस दौरान तीनों खान ने ‘नाटू-नाटू’ पर भी डांस किया। इसके अलावा सलमान (Salman Khan) ने अपनी फिल्म के हिट गाने, ‘दीदी तेरा देवर दीवाना’, ‘साजन जी घर आए’ और ‘तैनु मैं लेके जावा ना’ जैसे गानों पर डांस किया, जिसे मेहमानों ने खूब एन्जॉय किया।

वहीं, शाहरुख (Shahrukh Khan) अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पठान’ के गाने ‘झूमे जो पठान’ पर जमकर डांस करते नजर आए। गौरतलब है कि जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग (pre-wedding) सेलिब्रेशन में संगीत नाइट (sangeet ceremony) से एक दिन पहले अंतरराष्ट्रीय पॉप स्टार ‘रिहाना’ पहुंची थी, जिन्होंने अपने परफॉर्मेंस से सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया था। इसके बाद प्री-वेडिंग (pre-wedding) के दूसरे दिन बॉलीवुड सितारों ने संगीत कार्यक्रम में ग्लैमर का तड़का लगाया।

Tag: #nextindiatimes #prewedding #ShahrukhKhan

RELATED ARTICLE

close button