28.9 C
Lucknow
Saturday, May 3, 2025

Anant-Radhika Pre wedding: समाप्त हुआ जश्न, वापस लौटे मेहमान

गुजरात। अनंत अंबानी (Anant Ambani)-राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) का तीन दिवसीय प्री-वेडिंग (Pre wedding) समारोह आखिरकार खत्म हो गया है। पिछले तीन दिनों से गुजरात के जामनगर (Jamnagar) में मशहूर हस्तियों के साथ उद्योग जगत के दिग्गजों का जमावड़ा लगा हुआ था। कल, 3 मार्च को ‘टस्कर ट्रेल्स’ और ‘सिग्नेचर’ कार्यक्रम हुआ।

यह भी पढ़ें-Anant-Radhika Pre wedding: संगीत समारोह में खूब नाचे बॉलीवुड के तीनों खान

‘टस्कर ट्रेल्स’ एक आउटडोर कार्यक्रम था, जिसके जरिए मेहमानों को जामनगर (Jamnagar), वंतारा घुमाया गया। देर रात अनंत-राधिका (Radhika Merchant) की भव्य महाआरती और हस्ताक्षर समारोह हुआ। इस बार राधिका मर्चेंट की धमाकेदार एंट्री देखने को मिली। ये वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) की ग्रैंड एंट्री का वीडियो इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है। जिसमें राधिका बेच कलर के लहंगे में नजर आ रही हैं।

वीडियो की शुरुआत में अंबानी की बहू की एंट्री से पहले आतिशबाजी होती दिख रही है। फिर राधिका (Radhika Merchant) की एंट्री होती है। फिर वह फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ के गाने ‘देखा तेनु पहली पहली बार वे’ पर डांस करती हुई अनंत के पास आती नजर आती हैं। राधिका (Radhika Merchant) की ग्रैंड एंट्री ने सभी का ध्यान खींचा है। कल की महाआरती में सभी अतिथि पारंपरिक पोशाक में दिखे। वहीं इस दौरान शाहरुख की पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) ब्लू ड्रेस में और शाहरुख सफेद शेरवानी में नजर आए।

इस बीच विश्व प्रसिद्ध पॉप स्टार रिहाना ने अनंत-राधिका (Radhika Merchant) के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन (Pre wedding) के पहले दिन परफॉर्म किया। इसके बाद अगले दिन संगीत सेरेमनी हुई। इसमें बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने शानदार परफॉर्मेंस दी। बॉलीवुड के तीनों खान ‘नाटू-नाटू’ गाने पर डांस करते नजर आए। रणबीर कपूर-आलिया भट्ट के साथ आकाश अंबानी-श्लोका मेहता ने ‘केसरिया’ गाने पर धमाल मचाया। तीसरे दिन कल सभी अतिथियों को जामनगर और वंतारा का भ्रमण कराया गया और रात्रि में भव्य महाआरती, हस्ताक्षर समारोह हुआ। इस प्रकार, अनंत-राधिका (Radhika Merchant) का प्री-वेडिंग समारोह एक भव्य समारोह था। अब सभी मेहमान वापस जा रहे हैं।

Tag: #nextindiatimes #RadhikaMerchant #Prewedding #function

RELATED ARTICLE

close button