28 C
Lucknow
Sunday, September 8, 2024

बिहार में हुई बूथ लूटने की कोशिश, पुलिस ने नाकाम की मंशा

Print Friendly, PDF & Email

बिहार। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) के लिए आज चौथे चरण का मतदान (Voting) चल रहा है। इस दौरान पश्चिम बंगाल के कुछ जगहों पर हिंसा की छिटपुट घटनाएं सामने आई हैं जबकि बिहार (Bihar) में बूथ लूटने (booth capturing) की कोशिश की गई है जिसे भारी पुलिस बल की मुस्तैदी ने नाकाम कर दिया है।

यह भी पढ़ें-बंगाल में मतदान के दौरान भाजपा और TMC कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प

दरअसल दरभंगा ग्रामीण विधानसभा के मनीगाछी प्रखंड के ब्रह्मपुर-भटपुरा मध्य विद्यालय के बूथ संख्या 200 व 201 पर राजद कार्यकर्ताओं (RJD workers) ने बूथ कैप्चरिंग (booth capturing) की कोशिश की गई। इसकी सूचना किसी ने जिला नियंत्रण कक्ष को दे दी। इसके बाद उक्त बूथ पर भारी संख्या में पुलिस बल को भेजा गया। पुलिस बल के पहुंचने से बूथ कैप्चरिंग (booth capturing) के प्रयास को विफल कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि उक्त बूथ पर कुर्मी और यादव मतदाताओं की बहुलता है। वहीं, दरभंगा शहरी के 83 133, 134, 139, 140 और 141 बूथ पर हंगामा होने की सूचना के बाद स्थिति सामान्य है। बता दें मुंगेर (Munger) लोकसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी के अनुसार, सुमुंगेर लोकसभा क्षेत्र में दोपहर 1 बजे तक करीब 33.7 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसमें मुंगेर और जमालपुर क्षेत्र में 21 प्रतिशत मतदान (Voting) हुआ है।

दरभंगा लोकसभा सीट के लिए सुबह 11 बजे तक 22.74 प्रतिशत मतदान हुआ है। गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र के चतरा में मतदान केंद्र संख्या 256 पर मतदताओं ने रोड की मांग को लेकर वोट (Voting) बहिष्कार किया था। बिरौल एसडीओ उमेश कुमार भारती के समझाने के बाद यहां वोटिंग (Voting) शुरू हो गई है।

Tag: #nextindiatimes #Voting #Bihar #election

RELATED ARTICLE

close button