नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) के नतीजों से पहले आम आदमी को बड़ा झटका लगा है। अब अमूल (Amul) ब्रांड के तहत मिल्क प्रोडक्ट्स की बिक्री करने वाले गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने दूध की कीमतों में 3 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ाने की घोषणा की है। अमूल दूध खरीदना अब महंगा हो जाएगा।
यह भी पढ़ें-Adani Group के शेयर धारकों की बल्ले-बल्ले, रॉकेट बने शेयर
अमूल (Amul) की नई कीमतों के मुताबिक अमूल गोल्ड 500 एमएल दो रुपये प्रति लीटर बढ़कर 33 रुपये का हो गया है। अमूल गोल्ड (Amul Gold), अमूल शक्ति, अमूल टी स्पेशल दूध के दाम बढ़ा दिए गए हैं। अब अमूल गोल्ड (Amul Gold) की कीमत 64 रुपये/लीटर से बढ़कर 66 रुपये/लीटर हो जाएगी। जबकि अमूल टी स्पेशल की प्रति लीटर कीमत 62 रुपये से बढ़कर 64 रुपये हो जाएगी। इतना ही नहीं अमूल शक्ति की कीमत 60 रुपये से बढ़कर 62 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी, साथ ही दही (curd) की कीमत में भी बढ़ोतरी हुई है।

अमूल (Amul) भैंस के दूध की 500 एमएल की थैली अब 35 रुपये के बजाय 37 रुपये जबकि एक लीटर वाले पैक की कीमत 70 के बजाय 73 रुपये हो गई है। नई कीमतें आज यानी सोमवार को सुबह से ही प्रभावी हो गई हैं। अमूल (Amul Gold) गोल्ड का 500 एमएल का पैकेट 32 रुपये की जगह अब 33 रुपये में मिलेगा। इस तरह एक लीटर पर दो रुपये दाम बढ़ाए गए हैं। अमूल (Amul) शक्ति पैक 30 रुपये तो अमूल ताजा 27 रुपये में मिलेगा। अमूल (Amul) दूध पहले 64 रुपये लीटर मिलता था, उसका दाम अब 66 रुपये हो गया है। कीमतों में यह बढ़ोतरी 14 महीने बाद हुई है।
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) के नतीजे अब आने ही वाले हैं। वहीं चुनावी नतीजों से पहले अमूल (Amul) ने आम आदमी को झटका दिया है। अमूल की ओर से इस बढ़ाई गई कीमतों का असर सीधा आम आदमी की जेब पर देखने को मिलेगा। जीसीएमएमएफ (GCMMF) के ऐलान के मुताबिक अमूल दूध में अमूल गोल्ड (Amul Gold), अमूल ताजा और अमूल (Amul) शक्ति के दाम बढ़ाए गए हैं।
Tag: #nextindiatimes #Amul #price