39.2 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

अमिताभ बच्चन-रजनीकांत की जोड़ी ने काटा गदर, दुनिया भर में ‘वेट्टैयन’ का कोहराम

मुंबई। सिनेमा की मशहूर हस्तियां अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रजनीकांत (Rajnikanth) की फिल्मों की रिलीज के लिए उनके फैंस बेकरार रहते हैं। इस बार ये दोनों लीजेंड एक ही फ्रेम में नजर आए हैं। अमिताभ बच्चन और रजनीकांत की ‘वेट्टैयन’ (Vettaiyan) हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।

यह भी पढ़ें-‘पुष्पा 2’ के नए पोस्टर में दिखा अल्लू अर्जुन का जबरदस्त स्वैग, जानें रिलीज डेट

फिल्म को रिलीज हुए दो ही दिन बीते हैं लेकिन इतने कम दिनों में मूवी ने अच्छा कलेक्शन कर लिया है। घरेलू बॉक्स ऑफिस (box office) के साथ ही ग्लोबल कलेक्शन में भी ‘वेट्टैयन’ (Vettaiyan) फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिला है। दूसरे दिन इस मूवी ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। वेट्टैयन मूवी ने दो दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा (collection) पार कर लिया है। पहले दिन फिल्म ने 77.90 करोड़ की कमाई की।

वहीं दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 45.26 करोड़ रुपये हो गया। इस लिहाज से ‘वेट्टैयन’ (Vettaiyan) फिल्म का टोटल कलेक्शन (collection) 123.16 करोड़ रुपये हो गया है। यानी दुनिया भर में 150 करोड़ कमाने से यह फिल्म ज्यादा दूर नहीं है। ‘वेट्टैयन’ फिल्म 10 अक्टूबर को रिलीज हुई है। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रजनीकांत स्टारर ‘वेट्टैयन’ (Vettaiyan) को काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।

‘वेट्टैयन’ (Vettaiyan) पुलिस ऑफिसर अथियान की कहानी है, जिसे सरकारी स्कूल में मारिजुआना इम्पोर्ट किए जाने की सूचना मिलती है। इस सूचना के बाद अथियान ड्रग उत्पादन करने वाले व्यक्ति कुमारेसन को मुठभेड़ में मार देती है। फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), न्यायमूर्ति सत्यदेव के किरदार में हैं, जिनके नेतृत्व में गठित टीम भी इस मामले की अपनी ओर से जांच करती है।

Tag: #nextindiatimes #Vettaiyan #AmitabhBachchan

RELATED ARTICLE

close button