38 C
Lucknow
Monday, June 24, 2024

आतंकी घटनाओं के बाद एक्शन मोड में अमित शाह, बुलाई हाई लेवल मीटिंग

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। जम्मू में हाल ही में एक के बाद एक कई आतंकी हमलों (Reasi terror attack) के बाद केंद्र सरकार एक्शन मोड में आ गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने जम्मू-कश्मीर (Jammu attack) में सुरक्षा स्थिति और अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के लिए आज एक हाई लेवल मीटिंग (high level meeting) बुलाई है।

यह भी पढ़ें-मोदी 3.0 के संभावित मंत्रियों की आ गई लिस्ट, सांसदों के पास आने लगे फोन

हाल ही में रियासी (Reasi terror attack), कठुआ और डोडा में चार आतंकवादी हमले हुए। जिसके बाद रविवार को दिल्ली में हाई लेवल बैठक (high level meeting) बुलाई गई। इस मीटिंग में अमित शाह (Amit Shah) जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा की समीक्षा करेंगे। साथ ही 29 जून को शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा की तैयारी और उसकी सुरक्षा के इंतजामों पर भी बैठक (high level meeting) में चर्चा होगी। माना जा रहा है कि आतंक के खिलाफ अभियान को तेज करने के लिए गृहमंत्री अधिकारियों को दिशा निर्देश दे सकते हैं।

सुरक्षा के इंतजाम सुनिश्चित करने के लिए होने वाली इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha), सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, सेना प्रमुख-नामित लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, इंटेलिजेंस ब्यूरो के निदेशक तपन डेका, सीआरपीएफ के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह, जम्मू-कश्मीर (Jammu attack) पुलिस के महानिदेशक आरआर स्वैन और कई सुरक्षा अधिकारियों के शामिल होने की उम्मीद है।

अमित शाह (Amit Shah) ने एक दिन पहले भी गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक में जम्मू-कश्मीर (Jammu attack) में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की और इस मुद्दे पर आज एक और विस्तृत बैठक (high level meeting) बुलाने का निर्देश दिया। शाह (Amit Shah) ने जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकवादी हमलों को लेकर चिंता जताई थी। आज इसी को लेकर कोई बड़ा सुरक्षा प्लान बनाया जा सकता है।

Tag: #nextindiatimes #AmitShah #highlevel #meeting

RELATED ARTICLE