24.5 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

महाराष्ट्र में अमित शाह के बैग की तलाशी, EC के अधिकारियों ने की चेकिंग

हिंगोली। महाराष्ट्र (Maharashtra) के हिंगोली में इलेक्शन कमिशन (Election Commission) अधिकारियों ने गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के बैग की जांच की। यह घटना उद्धव ठाकरे के बैग की जांच को लेकर उठे राजनीतिक विवाद के बीच हुई है। उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के बैग की सोमवार को यवतमाल जिले में और मंगलवार को लातूर में दो बार जांच की गई थी।

यह भी पढ़ें-उद्धव ठाकरे के हेलीकॉप्टर की फिर हुई तलाशी, भड़की शिवसेना यूबीटी

अमित शाह (Amit Shah) एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी। उन्होंने (Amit Shah) वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि आज महाराष्ट्र की हिंगोली विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान चुनाव आयोग (Election Commission) के अधिकारियों के द्वारा मेरे हेलिकॉप्टर (helicopter) की जाँच की गई। BJP निष्पक्ष चुनाव और स्वस्थ चुनाव प्रणाली में विश्वास रखती है और माननीय चुनाव आयोग द्वारा बनाए गए सभी नियमों का पालन करती है। एक स्वस्थ चुनाव प्रणाली में हम सभी को अपना योगदान देना चाहिए और भारत को विश्व का सबसे मजबूत लोकतंत्र बनाए रखने में अपने कर्त्तव्यों का पालन करना चाहिए।

बता दें मंगलवार को चुनाव प्रचार करने के लिए उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के लातूर पहुंचने पर चुनाव अधिकारियों ने उनके बैग की फिर से जांच की थी। इसके बाद महाराष्ट्र (Maharashtra) के पालघर में सीएम एकनाथ शिंदे के बैग की जांच की गई थी। पुणे में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले के बैग की जांच की और चुनाव प्रचार के लिए जाते समय निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने अजीत पवार के बैग की भी जांच की।

बता दें कि बैग की तलाशी पर सियासत की शुरुआत उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के मामले से हुई थी। इस तलाशी के बाद उद्धव ठाकरे ने दावा किया था कि पिछले दो दिन में चुनाव प्रचार करने के लिए लातूर और यवतमाल में पहुंचने के बाद अधिकारियों ने उनके बैग की जांच की। उन्होंने अधिकारियों की इस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा था कि क्या प्रधानमंत्री मोदी और सत्तारूढ़ गठबंधन के अन्य नेताओं पर भी यही नियम लागू किया जाएगा।

Tag: #nextindiatimes #UddhavThackeray #AmitShah

RELATED ARTICLE

close button