पाकिस्तान। पाकिस्तान (Pakistan) की जेल में भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह (Sarabjit Singh) की हत्या करने वाले अंडरवर्ल्ड डॉन अमीर सरफराज की लाहौर (Lahore) में हत्या कर दी गई है। दावा किया जा रहा है कि वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब वह अपनी कार से कहीं जा रहा था।
यह भी पढ़ें-पाकिस्तान में भारी बारिश से ढही कोयला खदान, पांच श्रमिकों की मौत
इस घटना के बाद पुलिस (police) ने तेजी से इलाके की घेराबंदी कर ली है। साथ ही शूटरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। बता दें कि उसने भारतीय नागरिक सरबजीत (Sarabjit Singh) की धारदार हथियारों से हत्या कर दी थी। उसने आईएसआई (ISI) के इशारे पर सरबजीत (Sarabjit Singh) को मौत के घाट उतारा था। 15 दिसंबर, 2018 को लाहौर (Lahore) की एक जिला और सत्र अदालत (court) ने सभी गवाहों के अपने बयान से मुकर जाने के कारण दोनों आरोपियों को बरी कर दिया था।
भारत के रहने वाले सरबजीत (Sarabjit Singh) को पाकिस्तान (Pakistan) में पकड़ लिया गया था। वहां की एक अदालत (court) ने आतंकवाद और जासूसी के लिए दोषी ठहराया था। उन्हें 1991 में मौत की सजा सुनाई गई थी। हालांकि इसके बाद सरकार ने 2008 में सरबजीत (Sarabjit Singh) को फांसी देने पर अनिश्चितकाल के लिए रोक लगा दी थी।
सरबजीत (Sarabjit Singh) को जेल से बाहर निकालने के लिए उनकी पत्नी सुखप्रीत कौर ने काफी कोशिशें की थी लेकिन अप्रैल 2013 में लाहौर (Lahore) में कैदियों के झगड़े के बाद सरबजीत सिंह (Sarabjit Singh) की मौत हो गई थी। इस घटना में अमीर सरफराज भी शामिल था। इसी साल जून महीने में सरबजीत की बहन दलबीर कौर का भी निधन हो गया था। हालांकि उन्होंने भी अपने भाई को जेल से बाहर निकालने के लिए काफी संघर्ष किया था।
Tag: #nextindiatimes #lahore #SarabjitSingh #murder