23.5 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

NEET परीक्षा विवाद के बीच छात्रों से बोले राहुल गांधी- ‘संसद में मैं बनूंगा आपकी आवाज’

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने रविवार को प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि (NEET-UG) परीक्षा में कथित “अनियमितताओं” ने उनके शपथ लेने से पहले ही 24 लाख से अधिक छात्रों को तबाह कर दिया है। गांधी (Rahul Gandhi) ने देश के छात्रों को आश्वासन दिया कि वह संसद में उनकी आवाज बनेंगे और उनके भविष्य से जुड़े मुद्दों को मजबूती से उठाएंगे।

यह भी पढ़ें-NEET UG 2024 रिजल्ट को लेकर बढ़ा विवाद, दोबारा परीक्षा कराने की उठी मांग

सोशल मीडिया एक्स पर हिंदी में लिखे एक पोस्ट में गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, “नरेंद्र मोदी ने अभी शपथ भी नहीं ली है और नीट परीक्षा (NEET-UG) में अनियमितताओं ने 24 लाख से अधिक छात्रों और उनके परिवारों को तबाह कर दिया है।” पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष (Rahul Gandhi) ने कहा कि एक ही (NEET-UG) परीक्षा केंद्र से छह छात्र अधिकतम अंकों के साथ (NEET-UG) परीक्षा में टॉपर रहे, जबकि कई छात्रों को ऐसे अंक मिले जो तकनीकी रूप से संभव नहीं हैं, लेकिन सरकार लगातार पेपर लीक की संभावना से इनकार कर रही है।

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, “हमने अपने घोषणापत्र में कानून बनाकर छात्रों को ‘पेपर लीक से आजादी’ दिलाने का संकल्प लिया था। उन्होंने आगे कहा कि आज मैं देश के सभी छात्रों को भरोसा दिलाता हूं कि मैं संसद में आपकी आवाज बनूंगा और आपके भविष्य से जुड़े मुद्दों को मजबूती से उठाऊंगा। उन्होंने कहा, “हमने अपने घोषणापत्र में कानून बनाकर छात्रों को ‘पेपर लीक (paper leak) से आजादी’ दिलाने का संकल्प लिया था।”

उन्होंने (Rahul Gandhi) कहा कि कांग्रेस (Congress) ने शिक्षा माफिया और सरकारी मशीनरी की मिलीभगत से चल रहे इस ‘पेपर लीक उद्योग’ से निपटने के लिए एक मजबूत योजना बनाई है। नीट-यूजी (NEET-UG) मेडिकल प्रवेश परीक्षा में अंकों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किए जाने के आरोपों के बीच राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने शनिवार को घोषणा की कि शिक्षा मंत्रालय ने 1,500 से अधिक उम्मीदवारों को दिए गए अनुग्रह अंकों की समीक्षा के लिए चार सदस्यीय पैनल का गठन किया है।

Tag: #nextindiatimes #NEETUG #RahulGandhi

RELATED ARTICLE

close button