डेस्क। इजरायल (Israel) ने 25 अक्टूबर की रात को ईरान (Iran) पर हवाई हमले किए। इजरायल (Israel) के 100 लड़ाकू विमानों ने शनिवार तड़के ईरान (Iran) के आसमान में दाखिल होकर ताबड़तोड़ बमबारी की। इजरायल ने इस हमले को ‘ऑपरेशन डेज ऑफ रिपेंटेंस’ (पछतावे के दिन) (Days of Repentance) नाम दिया है।
यह भी पढ़ें-इजरायल का ईरान पर भीषण हमला, 100 से ज्यादा फाइटर जेट से बरसाए बम
इजरायल (Israel) का दावा है कि इस हमले में ईरान (Iran) के चार सैन्य अधिकारी की मौत हो गई। वहीं, कई लोग घायल भी हो गए। इस हवाई हमले (air strike) में ईरान की मिसाइल निर्माण इकाइयां भी प्रभावित हुईं हैं। हालांकि ईरान ने हमले से होने वाले नुकसान को मामूली बताया है।
इजरायल (Israel) ने जानकारी दी कि इस हवाई हमले (air strike) में अमेरिका (America) में बना स्टील्थ फाइटर जेट्स F-35 भी शामिल थे। यह विमान 2000 किमी की दूरी तय कर वापस लौटा। एफ-35 स्टील्थ फाइटर समेत 100 से ज्यादा इजरायली लड़ाकू विमानों ने ईरान के रडार को चकमा देकर मिसाइल निर्माण इकाई सहित कई सैन्य स्थानों पर हमले किए।

इजरायल का दावा है कि सभी सटीक हमले किए गए। वहीं ईरान (Iran) का कहना है कि उसकी सेना इजरायल के किसी भी सैन्य लड़ाकू विमान का मुकाबला करने के लिए तैयार है। वहीं इस हमले को अमेरिका ने इजरायल की ओर से ‘आत्मरक्षा का प्रयास’ बताया है। अमेरिकी (America) रक्षा सचिव लॉयड जे ऑस्टिन ने चेतावनी देते हुए कहा, “ईरान (Iran) को इजरायल के हमलों का जवाब देने की गलती नहीं करनी चाहिए। इससे दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ेगा।”
Tag: #nextindiatimes #Iran #America #Israel