13.3 C
Lucknow
Thursday, December 12, 2024

अमेरिका ने सीरिया में की एयर स्ट्राइक, ISIS के ठिकानों पर किए हवाई हमले

Print Friendly, PDF & Email

अमेरिका। अब अमेरिका (America) की ओर से हवाई हमले किए गए। यूएस ने सीरिया (Syria) पर एयर स्ट्राइक की, जिसमें आईएसआईएस (ISIS) के कैंप बर्बाद हो गए। यूएस सेंट्रल कमांड (US Central Command) के मुताबिक हमलों का उद्देश्य आईएसआईएस (ISIS) की अमेरिका, उसके सहयोगियों और नागरिकों पर हमले की योजना को विफल करना है।

यह भी पढ़ें-लेबनान के अंडरग्राउंड कमांड सेंटरों पर इजराइल का हमला, 50 आतंकी ढेर

साथ ही आईएसआईएस (ISIS) की संचालन क्षमता बाधित होगी। यूएस सेंट्रल कमांड (US Central Command) के मुताबिक हमले में किसी नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचा है। इससे पहले 29 सितंबर को सीरिया (Syria) में अमेरिका ने हवाई हमला किया था। इसमें इस्लामिक स्टेट समूह और अल-कायदा से जुड़े 37 आतंकी मारे गए थे। यूएस सेंट्रल कमांड (US Central Command) ने बताया था कि अमेरिका ने उत्तर-पश्चिमी सीरिया (Syria) पर हमला किया।

इसमें अल-कायदा से जुड़े हुर्रस अल-दीन समूह (Hurras al-Din) के शीर्ष नेता और आठ अन्य को निशाना बनाया गया। इन आतंकियों पर सैन्य अभियानों की निगरानी का जिम्मा था। इसके साथ ही मध्य सीरिया में आईएस (ISIS) के प्रशिक्षण शिविर पर हवाई हमला किया गया था। इसमें 28 आतंकी मारे गए थे। इनमें चार सीरियाई (Syria) नेता शामिल थे।

अमेरिकी (America) सेना के मुताबिक हवाई हमले के जरिये अमेरिकी हितों के साथ-साथ हमारे सहयोगियों और साझेदारों के खिलाफ ऑपरेशन चलाने की आईएसआईएस (ISIS) की तैयारी को ध्वस्त किया गया। सीरिया (Syria) में लगभग 900 अमेरिकी सैनिक तैनात हैं। अमेरिका की सेना पूर्वोत्तर सीरिया में अपने प्रमुख सहयोगियों कुर्द नेतृत्व वाली सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज को सलाह और सहायता देती हैं। एस सेंट्रल कमांड ने बताया कि हवाई हमलों में क्षति का आकलन किया जा रहा है।

Tag: #nextindiatimes #ISIS #America #Syria

RELATED ARTICLE

close button