22 C
Lucknow
Sunday, January 25, 2026

Amazon Video का AI-जनरेटेड वीडियो रीकैप फीचर लांच, जानें कैसे करता है काम

टेक्नोलॉजी डेस्क। Amazon Video Recaps को वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के लिए एक नए AI-पावर्ड फीचर के तौर पर लॉन्च किया गया है। इसका मकसद दर्शकों को AI-जनरेटेड वीडियो समरी देना है, जिसमें शो के पिछले सीजन के मेजर प्लॉट पॉइंट, कैरेक्टर, खास पल और डायलॉग शामिल हैं, साथ ही वॉयसओवर नरेशन भी है।

यह भी पढ़ें-ये हैं AI Image बनाने के लिए फ्री वेबसाइट्स! मिलेंगी बेस्ट तस्वीरें

स्ट्रीमिंग सर्विस पहले से ही टेक्स्ट-बेस्ड समरी देती है, जिसे X-Ray Recaps कहा जाता है। नया वीडियो रीकैप फीचर अभी US में बीटा में उपलब्ध है। US-बेस्ड टेक जायंट ने अपने वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया, जिसे Amazon Video Recaps कहा जा रहा है। ये उन शो के सीजन के लिए AI-जनरेटेड वीडियो रीकैप देता है जिन्हें दर्शक पहले ही देख चुके हैं। जैसे ही किसी खास शो का नया सीजन रिलीज होता है, यूजर्स को Prime Video पर स्टोरीलाइन, प्लॉट पॉइंट और कैरेक्टर्स पर रिफ्रेशर पाने की एबिलिटी मिलेगी।

अभी बीटा में चल रहा Amazon Video Recaps, US में कुछ चुनिंदा इंग्लिश लैंग्वेज के Amazon Original शो के लिए उपलब्ध है। अभी के लिए, यूजर Fallout, Tom Clancy’s Jack Ryan, Upload, Bosch, और The Rig जैसे शो के वीडियो रीकैप देख सकते हैं। इसके अलावा, ये सिर्फ़कस्टमर के ‘लिविंग रूम डिवाइस’ के लिए उपलब्ध है।

हालांकि कंपनी आने वाले महीनों में इसे दूसरे डिवाइस के लिए भी रिलीज करने का प्लान बना रही है। Amazon Video Recaps व्यूअर्स को शो का नया सीजन देखने से पहले एक विज़ुअल समरी देने के लिए ‘सिंक्रोनाइज्ड वॉयस नरेशन, डायलॉग स्निपेट और म्यूजिक’ लाएगा। ये Amazon के X-Ray Recaps पर बना है, जो पहले स्ट्रीम किए गए शो की AI से बनी समरी भी देता है, बिना स्पॉइलर के।

Tag: #nextindiatimes #AmazonVideoRecaps #Technology

RELATED ARTICLE

close button