26.6 C
Lucknow
Sunday, August 24, 2025

जल्द लॉन्च होगा कमाल का गेमिंग स्मार्टफोन Red Magic 10 Pro, फीचर्स आए सामने

टेक्नोलॉजी डेस्क। Red Magic 10 Pro को ग्लोबल मार्केट में पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था और अब ZTE का सब-ब्रांड Nubia अपने अगले हैंडसेट पर काम कर रहा है। ऑफिशियल ऐलान से पहले, संभावित Red Magic 11 Pro को Geekbench डेटाबेस में देखा गया है और इसके मॉडल नंबर Nubia NX809J होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें-यूनिक डिजाईन के साथ लांच हुई CMF की नई स्मार्टवॉच, मिलेगा ChatGPT का एक्सेस

माना जा रहा है कि ये मॉडल Red Magic 11 Pro से संबंधित है। लिस्टिंग में दिखाया गया कि फोन ने मल्टी-कोर टेस्ट में 10,742 पॉइंट्स और सिंगल-कोर टेस्ट में 3,309 पॉइंट्स हासिल किए। लिस्टिंग में आठ-कोर CPU और मदरबोर्ड कोडनेम ‘canoe’ का जिक्र है। इस चिप में दो CPU कोर 4.19 GHz और बाकी छह कोर 3.63GHz पर चलते हैं। ed Magic 10 Pro दिसंबर 2024 में लॉन्च हुआ था।

ये स्पीड और कोडनेम संभवतः अनअनाउंस्ड Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट से संबंधित है। ये मोबाइल प्लेटफॉर्म अगले महीने Snapdragon समिट में पेश किया जाएगा। Geekbench लिस्टिंग में ये भी दिखाया गया कि Nubia NX809J फोन में 14.87GB मेमोरी है और ये 16GB RAM के साथ आ सकता है। लिस्टिंग से ये भी पता चलता है कि फोन Android 16 पर चलेगा। Red Magic 11 Pro की उम्मीद है कि ये Red Magic 10 Pro से अपग्रेडेड फीचर्स के साथ आएगा।

Red Magic 10 Pro में 6.8-इंच का 1.5K (1,216×2,688 पिक्सल) BOE Q9+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। ये 24GB तक RAM और 1TB स्टोरेज के साथ Snapdragon 8 Elite चिपसेट पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP OmniVision OV50E40 मेन सेंसर और 16MP अंडर-डिस्प्ले फ्रंट कैमरा है। फोन में 6,500mAh बैटरी है, जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Tag: #nextindiatimes #GamingSmartphone #RedMagic10Pro

RELATED ARTICLE

close button