18.3 C
Lucknow
Thursday, February 13, 2025

गिरफ्तारी से बचने के लिए अमानतुल्लाह खान ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा

नई दिल्ली। ओखला के विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) ने गिरफ्तारी से बचने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने नई FIR के मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है। कोर्ट आज इस जमानत याचिका (petition) पर सुनवाई कर सकता है।

यह भी पढ़ें-‘कहीं नहीं भागा, विधानसभा क्षेत्र में ही हूं’, अमानतुल्लाह खान ने पुलिस को लिखा पत्र

आप विधायक (Amanatullah Khan) ने जांच में शामिल होने से पहले सुरक्षा की मांग करते हुए दावा किया है कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप झूठे हैं। इससे पहले, बुधवार को आप विधायक ने दिल्ली पुलिस को ई-मेल में अटैच एक लेटर भेज कहीं फरार नहीं होने और अपने विधानसभा क्षेत्र में ही होने का दावा किया है। चिट्ठी में उन्होंने खुद को झूठे मामले में फंसाए जाने की बात कही है। हालांकि पुलिस ने इस तरह की किसी मेल या चिट्ठी की जानकारी से इनकार किया है।

दक्षिण पूर्व जिला पुलिस विधायक (Amanatullah Khan) को जांच में शामिल होने के लिए उनके घर पर दो नोटिस दे चुकी है, मगर वह अभी तक सामने नहीं आए हैं। स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच की टीमें उनकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही हैं। आम आदमी पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) ने बुधवार को पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा को एक ई-मेल भेजा है।

दावा किया जा रहा है कि ई-मेल के साथ अटैच लेटर में उन्होंने लिखा है कि वह कहीं फरार नहीं हुए हैं और अपने विधानसभा क्षेत्र में हैं। साथ ही उन्होंने लिखा है कि पुलिस उन्हें झूठे मामले में फंसा रही है। जिस व्यक्ति को दिल्ली पुलिस गिरफ्तार करने आई थी, उसे पहले ही जमानत मिल चुकी है। जब उस व्यक्ति ने अपने कागजात दिखाए तो पुलिस अपनी गलती छिपाने के लिए उन्हें झूठे मामले में फंसा रही है।

Tag: #nextindiatimes #AmanatullahKhan #court

RELATED ARTICLE

close button