26.6 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

अभिनेता अल्लू अर्जुन गिरफ्तार, हैदराबाद भगदड़ केस में पुलिस ने लिया एक्शन

मुंबई। संध्या थिएटर (theater) भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) की प्री-रिलीज के दौरान हैदराबाद (Hyderabad) के संध्या थिएटर में भगदड़ मच गई। एक महिला की जान चली गई। इस घटना को लेकर चिक्कडपल्ली पीएस में मामला दर्ज किया गया है। आज पुलिस बन्नी को गिरफ्तार कर चिक्कडपल्ली पीएस ले गई।

यह भी पढ़ें-‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान भारी चूक, फैंस वापस मांगने लगे पैसे

हैदराबाद (Hyderabad) के संध्या थिएटर में ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी। इस घटना पर पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मामले को खारिज करने की मांग करते हुए अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने 11 दिसंबर को हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। उनके वहां पहुंचने के कारण मची भगदड़ में महिला की मौत हो गई थी। इसके बाद केस हुआ तो अल्लू अर्जुन ने चिक्कडपल्ली पुलिस द्वारा लिखी गई एफआईआर को खारिज करने के लिए याचिका दायर की।

उन्होंने कहा कि यह दुखद है कि इस घटना में महिला की मौत हो गयी। उन्होंने कहा कि किसी फिल्म की रिलीज के मौके पर थिएटर (theater) में आना उनके लिए स्वाभाविक है, लेकिन उन्होंने कहा कि वह पहले भी कई बार थिएटर में आ चुके हैं, लेकिन ऐसी घटनाएं कभी नहीं हुईं। एक्टर (Allu Arjun) ने कहा कि उन्होंने थिएटर प्रबंधन और एसीपी को सूचित किया कि वह थिएटर के पास आ रहे हैं। उनके मुताबिक कोई लापरवाही नहीं हुई और आरोप झूठे हैं।

Allu Arjun ने कहा कि यह कहना उचित नहीं है कि यह घटना केवल उनके आने के कारण हुई। बन्नी का मानना है कि उनके खिलाफ मामला दर्ज करना न्यायिक प्रक्रिया का दुरुपयोग है। उन्होंने कहा कि इस मामले से उनकी प्रतिष्ठा और सम्मान को ठेस पहुंचने की आशंका है। उन्होंने अनुरोध किया कि उनके खिलाफ दर्ज मामले को खत्म किया जाए और गिरफ़्तारी समेत जांच प्रक्रिया पर रोक लगाते हुए अंतरिम आदेश जारी किए जाएं।

Tag: #nextindiatimes #AlluArjun #Pushpa2 #theater

RELATED ARTICLE

close button