डेस्क। दुनिया के प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोहों में से एक ब्रिटिश एकेडमी फिल्म अवॉर्ड्स उर्फ बाफ्टा अवॉर्ड्स (Bafta Awards) के विजेताओं की लिस्ट सामने आ गई है। 16 फरवरी 2025 को लंदन के रॉयल फेस्टिवल हॉल में बाफ्ता अवॉर्ड्स का आयोजन हुआ है। पायल कपाड़िया (Payal Kapadia) की फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट (All We Imagine As Light) को नॉमिनेशन में शामिल थी, लेकिन ट्रॉफी जातने में असफल हो गई।
यह भी पढ़ें-Oscars 2025: ऑस्कर प्रेजेंटर्स की लिस्ट में स्कारलेट जोहानसन का नाम शामिल
बाफ्टा अवॉर्ड्स (Bafta Awards) के नॉमिनेशन की अनाउंसमेंट इसी साल जनवरी में हुई थी, तभी से लोगों को इस समारोह का इंतजार था। बीती शाम को अवॉर्ड फंक्शन में जहां सितारों ने चार-चांद लगाई, वहीं विनर्स की अनाउंसमेंट ने विजेताओं का दिल खुश कर दिया। हालांकि, भारतीय दर्शकों के लिए थोड़ी निराशा की बात रही क्योंकि ऑल वी इमेजिन एज लाइट अवॉर्ड से चूक गई।

स्पेनिश भाषा की म्यूजिकल-क्राइम फिल्म ‘एमिलिया पेरेज’ ने सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा की फिल्म का पुरस्कार जीता। बाफ्टा 2025 समारोह (Bafta Awards) की मेजबानी डॉक्टर हू स्टार डेविड टेनेंट ने की, जिसे भारत में लायंसगेट प्ले पर स्ट्रीम किया गया। अवॉर्ड सेरेमनी में वेटिकन ड्रामा कॉन्क्लेव ने चार अवॉर्ड्स जीते, जिनमें बेस्ट फिल्म और आउटस्टैंडिंग ब्रिटिश फिल्म भी शामिल हैं।

बता दें एड्रियन ब्रॉडी ने ‘द ब्रूटलिस्ट’ के लिए और मिकी मैडिसन ने ‘अनोरा’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का खिताब जीता। बाफ्टा पुरस्कार मिलने को लेकर ‘एमिलिया पेरेज’ के निर्देशक जैक्स ऑडियार्ड ने कार्ला सोफिया गैसकॉन को धन्यवाद दिया। जैक्स ऑडियार्ड निर्देशित ‘एमिलिया पेरेज’ ने बाफ्टा पुरस्कारों (Bafta Awards) में अंग्रेजी भाषा में नहीं, बल्कि सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता।
Tag: #nextindiatimes #BaftaAwards #PayalKapadia