22.5 C
Lucknow
Wednesday, February 5, 2025

अखनूर में सेना की एंबुलेंस पर फायरिंग करने वाले तीनों आतंकी ढेर

Print Friendly, PDF & Email

जम्मू। पाकिस्तान (Pakistan) के साथ लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा के अखनूर (Akhnoor) सेक्टर के केरी बट्टल इलाके में बने एक शिव मंदिर के पास आतंकियों (terrorists) ने सेना के एंबुलेंस (ambulance) पर फायरिंग की थी। इसके बाद जवानों ने 3 दहशतगर्दों को मार गिराया है। बता दें कि सोमवार सुबह 06:30 बजे के करीब इस आतंकी हमले को अंजाम दिया गया था।

यह भी पढ़ें-अखनूर में आतंकियों ने सेना की एम्बुलेंस पर की फायरिंग, सर्च ऑपरेशन जारी

इसके अलावा गांव के तीन बच्चे जब रोज की तरह शिव मंदिर में मात्था टेक कर ट्यूशन पढ़ने के लिए जा रहे थे, तो मंदिर में छुपे आतंकियों (terrorists) ने उन्हें रोक लिया। आतंकी बच्चों (children) से मोबाइल फोन देने की मांग कर रहे थे। बच्चों ने उनके पास मोबाइल (mobile) फोन ना होने की बात जब आतंकियों को बताई तो वे गुस्सा हो गए और बच्चों से मारपीट कर उनकी तलाशी लेने लगे।

बच्चों के अनुसार एक आतंकी (terrorists) ने उस पर अपनी पिस्तौल भी तान दी थी लेकिन बाद में अचानक ने आतंकियों ने उन्हें मंदिर (temple) से भाग जाने को कहा। इसके बाद बच्चे तुरंत अपने घर पर वापस लौटे और अपने अभिभावकों को गांव के मंदिर में आतंकियों (terrorists) की मौजूदगी की जानकारी दी। जिसके बाद उन्होंने सुरक्षा बलों को सूचित किया।

इस घटना के कुछ देर के बाद सेना की एक एंबुलेंस मंदिर के आगे से गुजरी तो आतंकियों (terrorists) ने उस पर अंधाधुंध गोलियां चलाना शुरू किया। एंबुलेंस (ambulance) में उस समय एक चालक और अन्य व्यक्ति बैठा हुआ था। यह एंबुलेंस (ambulance) केरी के सैन्य शिविर की ओर जा रही थी। एंबुलेंस में सवार लोगों ने किया तरह से नीचे झुक कर अपनी जान बचाई। सुबह नौ बजे के करीब सेना ने केरी बटल के इस इलाके के पूरी तरह घेर लिया इलाके में सेना के विमान और ड्रोन की मदद से आतंकियों पर नजर रखी जा रही थी। अब तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया है।

Tag: #nextindiatimes #terrorists #Akhnoor #army

RELATED ARTICLE

close button