15.8 C
Lucknow
Sunday, December 22, 2024

चुनाव से पहले कांग्रेस के सभी अकाउंट फ्रीज, 210 करोड़ रिकवरी के आदेश

Print Friendly, PDF & Email

डेस्क। कांग्रेस (Congress) पार्टी ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय माकन (Ajay Maken) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कांग्रेस के सभी तरह के बैंक खाते फ्रीज किए गए हैं। उन्होनें कहा कि इनकम टैक्स विभाग ने 210 करोड़ की रिकवरी की मांग की है। साथ ही माकन ने यह भी आरोप लगाया कि यूथ कांग्रेस (Youth Congress) का बैंक अकाउंट भी फ्रीज किया गया है।

यह भी पढ़ें-तेजस्वी ने संभाली स्टेयरिंग, बगल में बैठे राहुल गांधी, साथ में किया रोड शो

अजय माकन (Ajay Maken) ने कहा कि यूथ कांग्रेस (Congress) के खाते में क्राउड फंडिंग के जरिए पैसे जुटाए गए थे। अजय माकन ने कहा कि लोकतंत्र की तालाबंदी हिंदुस्तान में हो गई। परसों हमें जानकारी मिली कि हम जो चेक इश्यू कर रहे हैं वो ऑनर नहीं हो रहे हैं। हमें बताया गया कि हमारे सारे अकाउंट (bank account) फ्रीज कर दिए गए हैं।

अजय माकन (Ajay Maken) ने कहा कि कांग्रेस पार्टी (Congress) मुख्य विपक्षी दल के अकाउंट फ्रीज कर दिए गए हैं। देश में कांग्रेस (Congress) के अकाउंट फ्रीज नहीं हुए बल्कि डेमोक्रेसी फ्रीज हो गई है। उन्होनें सवाल उठाया कि जब चुनाव में कुछ समय बचा है तब क्यों कांग्रेस (Congress) के अकाउंट (bank account) फ्रीज किए गए हैं। कांग्रेस और यूथ कांग्रेस से 210 करोड़ रुपये की रिकवरी की जा रही है। यह लोगों के contribution का पैसा है। यह धनाढ्य लोगों का पैसा नहीं है।

उन्होनें कहा कि यह लोकतंत्र पर तालाबंदी और बेड़ियां हैं। दो सौ दस करोड़ की रिकवरी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कांग्रेस (Congress) और यूथ कांग्रेस (Youth Congress) से मांगे। यह ऑनलाइम क्राउड फंडिंग से इकट्ठा किया हुआ है। वहीं दूसरी तरफ इलेक्टोरल बॉन्ड का पूरा पैसा बीजेपी के पास है और वो उसे खर्च कर रही है।

Tag: #nextindiatimes #Congress #AjayMaken #bankaccount

RELATED ARTICLE

close button