नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) ने चांदनी चौक से पूर्व विधायक और पूर्व डूसू अध्यक्ष अलका लांबा (Alka Lamba) को बड़ी जिम्मेदारी दी है। उन्हें अखिल भारतीय महिला कांग्रेस (Congress) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। लांबा (Alka Lamba) नेटा डिसूजा की जगह लेंगी।
यह भी पढ़ें-ED की टीम पर हमले को लेकर बोले अधीर रंजन- ‘ममता के गुंडों ने…’
वहीं, दिल्ली के ही वरुण चौधरी (Varun Chaudhary) को एनएसयूआई (NSUI) की कमान सौंप दी गई है। यह दोनों नियुक्तियां कांग्रेस (Congress) की राष्ट्रीय कमेटी में दिल्ली के लगातार बढ़ते दबदबे की ओर ही संकेत दे रही हैं। गौरतलब है कि दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय माकन को कुछ ही दिन पहले आलाकमान ने राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है। कांग्रेस की वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) के निर्वाचित सदस्यों में भी वह शामिल हैं।
दिल्ली कांग्रेस (Congress) के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र यादव को हाल ही में पंजाब का प्रभारी बनाया गया है। वह भी सीडब्ल्यूसी के स्थायी आमंत्रित सदस्य हैं। दिल्ली से मनीष चतरथ को भी सीडब्ल्यूसी (CWC) में स्थायी आमंत्रित सदस्य रखा गया है। यही नहीं, अगस्त में जब सीडब्ल्यूसी (CWC) का पुनर्गठन किया गया था तो अलका लांबा को भी विशेष आमंत्रित सदस्य रखा गया था।
अब अलका (Alka Lamba) को महिला कांग्रेस की कमान भी सौंप दी गई है। अपने इंटरनेट मीडिया पोस्ट में अलका लांबा (Alka Lamba) ने कहा कि महिला कांग्रेस (Congress) राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक, कानूनी और संविधान द्वारा महिलाओं को दिए गए बराबरी के अधिकारों को पंक्ति में खड़ी अंतिम महिला तक सही मायने में पहुंचाकर उनकी भागेदारी और सशक्तीकरण का रास्ता प्रशस्त करेगी।
दूसरी तरफ बता दें कि एनएसयूआइ (Congress) अध्यक्ष के लिए पिछले दिनों राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पांच छात्र नेताओं के इंटरव्यू लिए थे। इनमें राजस्थान से विनोद जाखड़, तेलंगाना से वेंकट और अनुलेखा, दिल्ली से वरुण (Varun Chaudhary) चौधरी, हरियाणा से विशाल चौधरी के नाम शामिल थे। इनमें से वरुण चौधरी का चुनाव किया गया।
Tag: #nextindiatimes #Congress #AlkaLamba #NSUI