30.6 C
Lucknow
Wednesday, July 2, 2025

आलिया भट्ट ने प्रोडक्शन हाउस के लिए किराए पर ली जगह, किराया सुन चौंके लोग

मुंबई। बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेत्री और कपूर परिवार की बहू आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की अपनी प्रोडक्शन कंपनी है। उनकी प्रोडक्शन कंपनी का नाम ‘इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस’ है। आलिया की मां सोनी राजदान भट्ट और बहन शाहीन भट्ट दोनों इस कंपनी का प्रबंधन करती हैं। आलिया ने हाल ही में अपने प्रोडक्शन हाउस (production house) के लिए एक नया स्थान किराए पर लिया है।

यह भी पढ़ें-होली को ‘छपरियों का त्यौहार’ कहना फराह खान को पड़ा भारी, FIR दर्ज

इसके लिए उसे हर महीने लाखों रुपए चुकाने होंगे। बांद्रा में पाली हिल एक बहुत ही पॉश इलाके में है। यहा कई मशहूर हस्तियों के घर और कार्यालय भी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया (Alia Bhatt) ने अपने प्रोडक्शन हाउस (production house) के लिए पाली हिल में एक जगह भी किराए पर ली है। इसका मासिक किराया 9 लाख रुपये है। साथ ही, यह किराया हर साल 5 प्रतिशत बढ़ेगा। यह स्थान पाली हिल में नरगिस दत्त रोड पर एक वास्तु भवन की छठी मंजिल पर स्थित है।

दिलचस्प बात यह है कि आलिया (Alia Bhatt) फिलहाल अपने परिवार के साथ इसी बिल्डिंग में रहती हैं। रिपोर्ट के मुताबिक आलिया की कंपनी ने यह 4 साल के लिए किराये पर लिया है। इस समझौते पर 21 फरवरी को हस्ताक्षर किये गये। आलिया की कंपनी ने यह संपत्ति नरेंद्र शेट्टी से ली है। इसके लिए उन्होंने 36 लाख रुपए की जमा राशि भी दी है।

आलिया (Alia Bhatt) के प्रोडक्शन हाउस के तहत अब तक कई फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। ‘डार्लिंग्स’ उनकी पहली फिल्म थी जिसका निर्माण आलिया ने किया था। उन्होंने इसमें अभिनय भी किया है। इसके अलावा उन्होंने पिछले साल आई ‘जिगरा’ को भी प्रोड्यूस किया था और इसमें आलिया ने एक्टिंग भी की थी। आलिया ने इस प्रोडक्शन कंपनी की शुरुआत 2019 में की थी।

Tag: #nextindiatimes #AliaBhatt #productionhouse

RELATED ARTICLE

close button