41.1 C
Lucknow
Saturday, April 19, 2025

अक्षय कुमार की एक फ्लाइट मिस होने के बाद पलटी थी उनकी किस्मत

एंटरटेनमेंट डेस्क। अमृतसर (Amritsar) के जलियांवाला बाग नरसंहार पर आधारित फिल्म केसरी 2 (Kesari 2) आज रिलीज हुई है। यह फिल्म शंकरन द्वारा डायर के खिलाफ ब्रिटिश अदालत में लड़े गए मुकदमे पर आधारित है। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की केसरी 2 की खूब तारीफ हो रही है। फर्स्ट डे फिल्म को देखने वाले लोगों ने सोशल मीडिया (social media) पर केसरी 2 की भर-भरकर तारीफ की है।

यह भी पढ़ें-खुद का प्रोडक्शन हाउस भी चलाती हैं ये हसीनाएं, एक के तो दीवाने हैं लोग

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) न सिर्फ बेहतरीन एक्टर हैं, उनके अंदर टैलेंट का खजाना है। आज वो जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचने के लिए एक लंबा सफर तय किया है। उन्होंने 1991 में ‘सौगंध’ मूवी के एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और ठीक एक साल बाद उन्हें सक्सेस का स्वाद चखने का मौका मिला। इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। वो ‘धड़कन’, ‘नमस्ते लंदन’, ‘हेरा फेरी’, ‘भूल भुलैया’, ‘सिंह इज किंग’ और ‘स्पेशल 26’ जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों का हिस्सा रहे हैं।

अक्षय (Akshay Kumar) फिल्मों में कैसे आए? वो फ्लाइट छूटने वाला किस्सा क्या है, जिसने अक्षय की किस्मत पलट दी। चलिए आपको उनकी कुछ अनसुनी बातें बताते हैं। दरअसल अक्षय को एक फर्नीचर शोरूम के लिए मॉडलिंग करने का ऑफर मिला। दो दिन की शूटिंग में अक्षय ने उतने पैसे कमा लिए, जितने वो टीचर बनकर पूरे महीने में कमा रहे थे। ये देख अक्षय हैरान रह गए। उन्होंने उसी समय सब कुछ छोड़कर मॉडलिंग में किस्मत आजमाने का फैसला किया।

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने एक फोटोग्राफर के साथ 18 महीने तक बतौर असिस्टेंट काम किया, वो भी बिना पैसों के। दरअसल वो अपना पहला पोर्टफोलियो शूट कराना चाहते थे, इसलिए उन्होंने इतने महीनों तक ये मशक्कत की थी। इसके अलावा अक्षय ने बतौर बैकग्राउंड डांसर कई फिल्मों में काम किया। एक दिन उन्हें एड शूट के लिए बेंगलुरु जाना था। उनकी सुबह फ्लाइट थी लेकिन किन्हीं वजहों से अक्षय से ये फ्लाइट छूट गई। वो खुद से बहुत निराश हुए और फिर अपना पोर्टफोलियो उठाया और एक फिल्म स्टूडियो चले गए। इसी शाम अक्षय ने बतौर लीड रोल प्रोड्यूसर प्रमोद चक्रवर्ती की फिल्म साइन की, जिसका नाम था ‘दीदार’। बस यहीं से उनकी किस्मत पलट गई।

Tag: #nextindiatimes #AkshayKumar #Kesari2

RELATED ARTICLE

close button