28.5 C
Lucknow
Wednesday, April 9, 2025

‘संविधान पर चर्चा’ के दौरान सरकार पर बरसे अखिलेश; उठाया चीन सीमा विवाद

लखनऊ। सपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शुक्रवार को संसद (Parliament) हमले की बरसी पर शहीद सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धाजंलि दी। संविधान पर चर्चा के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने BJP सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि वोट डालने जा रहे लोगों को डराया-धमकाया गया। उन्‍होंने लोकसभा में बैठे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) के सामने चीन का मुद्दा उठाया।

यह भी पढ़ें-‘संविधान सिर्फ दस्तावेज नहीं हमारी आवाज है’, लोकसभा में पहले भाषण में बोलीं प्रियंका गांधी

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि सीमा पर सिर्फ 12 किलोमीटर रास्‍ता बना था, लेकिन पड़ोसी देश ने इसको लेकर ना जाने क्‍या-क्‍या कहा। एक दिन ऐसा आएगा जब मानसरोवर यात्रा के लिए हमें उस देश से परमिशन लेनी पड़ेगी। मैं केंद्र सरकार से पूछना चाहता हूं कि हमारी सीमा आखिर कहां तक है? अखिलेश जब ये बातें बोल रहे थे तब राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) मुस्‍कुराते नजर आए।

सपा मुखिया (Akhilesh Yadav) ने कहा कि हमारी सरकार कहती है कि भारत देश की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था बनने की ओर अग्रसर है। दूसरी ओर, देश में 82 प्रतिशत लोग सरकारी राशन लेते हैं। सरकार (government) को बताना चाहिए कि हमारे देश में प्रति व्‍यक्ति इनकम कितनी है। देश के 20 करोड़ अल्‍पसंख्‍यकों विशेषकर मुस्लिमों को दोयम दर्जे का नागरिक बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उनके घर लूटे जा रहे हैं। हाल ही में उत्‍तर प्रदेश में कई जगहों पर इस तरह की घटनाएं जानबूझकर की गईं।

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि पिछले दिनों उपचुनाव के दौरान बहुत सारे लोगों को वोट देने के अधिकार से वंचित किया गया। जो लोग वोट देने जा रहे थे उनको धमकाया गया। इसकी तस्‍वीरें पूरे देश और दुनिया ने देखी। किस तरह यूपी सरकार के इशारे पर पुलिस के एक अफसर ने महिलाओं को पिस्‍टल दिखाकर वोट देने जाने से मना किया। ये व्‍यवस्‍था लोकतंत्र में तानाशाही का उदाहरण है। हमारी सरकार भी हिटलर के रास्‍ते पर चल रही है।

Tag: #nextindiatimes #AkhileshYadav #Parliament

RELATED ARTICLE

close button