28 C
Lucknow
Sunday, June 30, 2024

अयोध्या में जलभराव पर अखिलेश यादव ने भाजपा को जमकर धोया, बोले ये बात

Print Friendly, PDF & Email

अयोध्या। एक तरफ नई दिल्ली में प्री-मानसून (monsoon) बरसात के साथ ही जलभराव की समस्या बढ़ने लगी है। मानसून में हालत और भी खराब होगी। इसके अलावा रामनगरी अयोध्या (Ayodhya) में भी हालात कुछ ठीक नहीं हैं। अयोध्या में जलभराव की समस्या को सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी उजागर करते हुए भाजपा सरकार (BJP government) पर निशाना साधा है।

यह भी पढ़ें-कांग्रेस ने लगाया आरोप- ‘सदन में राहुल गांधी का माइक किया गया बंद’

सपा प्रमुख Akhilesh Yadav ने अपने एक्स हैंडल पर वीडियो शेयर कर लिखा, ‘ये जो हर तरफ ‘भ्रष्टाचार का सैलाब’ है। उसके लिए भाजपा सरकार (BJP government) जिम्मेदार है।’ जारी वीडियो में रामनगरी (Ayodhya) में जलभराव (waterlogging) की तस्वीरें दिखाई गईं हैं। जलभराव से जूझती रामनगरी (Ayodhya) में इस समस्या के लिए, जितना नालों की सफाई व्यवस्था दोषी है, उतनी ही जिम्मेदार मार्गों की दुर्दशा और निचली भूमि (लो-लैंड) में आवासीय क्षेत्र का विस्तार भी है।

(Ayodhya) में बढ़ती जनसंख्या के साथ लोगों ने अपनी आवासीय आवश्यकता पूरी करने के लिए नगर क्षेत्र एवं उससे सटे विस्तारित क्षेत्र में भवन बना लिये लेकिन वहां जल निकासी की समुचित व्यवस्था करने में सरकारी तंत्र नाकाम है, जिसके कारण हल्की सी बरसात में ही जलभराव (waterlogging) हो जाता है।

वजीरगंज जप्ती की सरस्वतीपुरम कालोनी, देवकाली गांव, मझवा गद्दोपुर व उसरू सहित अन्य क्षेत्र इसके प्रमाण हैं। शहर में मार्गों की दुर्दशा भी जलभराव (waterlogging) का कारण है। उदाहरण के लिए अवधपुरी कालोनी (Ayodhya) फेज थ्री को ही ले लीजिए। यहां पाइप लाइन डालने के लिए जल निगम ने मार्गों को खोद दिया है। पाइप डालने के बाद गड्ढों की मरम्मत ठीक से नहीं की गई। अब बरसात में गड्ढे की मिट्टी बैठ गई है, जिससे पूरी कालोनी में अलग से ही नाले की भांति गड्ढा हो गया, जिसमें पानी भर जाने से जलभराव (waterlogging) हो गया है।

Tag: #nextindiatimes #waterlogging #AkhileshYadav #BJP

RELATED ARTICLE