30.7 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

अखिलेश यादव के करीबी नवाब सिंह पर रेप का आरोप, इस हालत में हुआ गिरफ्तार

कन्नौज। उत्तर प्रदेश की कन्नौज पुलिस ने सपा नेता (Nawab Singh) को दुष्कर्म (rape) की कोशिश में गिरफ्तार किया है। आरोपी कॉलेज (college) संचालक है, नाबालिग अपनी बुआ के साथ उसके कॉलेज (college) में नौकरी मांगने गई थी। तभी आरोपी ने उसे कमरे में ले गया और कपड़े उतरवा कर जबरदस्ती करने लगा।

यह भी पढ़ें-विनेश को अयोग्य घोषित करने पर भड़के संजय सिंह, की ओलंपिक बहिष्कार की अपील

आरोपी नवाब सिंह (Nawab Singh) यादव सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और सांसद डिंपल यादव (Dimple Yadav) का करीबी है। राहुल-अखिलेश (Akhilesh Yadav) के साथ उसकी तस्वीर भी सामने आई हैं। कोतवाली पुलिस ने उसे रविवार रात गिरफ्तार किया और पूछताछ के बाद सोमवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। पीड़िता की मेडिकल जांच जिला अस्पताल (district hospital) में कराई गई है।

कन्नौज एसपी अमित कुमार ने बताया कि तिर्वा पुलिस के पास महिला का फोन आया। उसने बताया कि भतीजी से दुष्कर्म की कोशिश हुई है। सूचना मिलने पर हम लोग मौके पर पहुंचे और आरोपी (Nawab Singh) को चौधरी चंदन सिंह महाविद्यालय (College) से आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। नाबालिग 15 साल की है। जांच (Investigation) जारी है।

सपा नेता नवाब सिंह (Nawab Singh) के समर्थकों ने घटनाक्रम को साजिश बताया है। नवाब सिंह (Nawab Singh) ने कहा कि पीड़िता की मां पहले सपा में थी। उसने अब भाजपा (BJP) ज्वाइन कर ली है। उधर सपा नेता (SP leader) की गिरफ्तारी की सुबह जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में उनके समर्थक कोतवाली पहुंचे। समर्थकों ने सपा नेता (Nawab Singh) की रिहाई की मांग की। इस दौरान सीओ सदर कमलेश कुमार ने पुलिस बल के साथ समर्थकों को कोतवाली से खदेड़ा। इसके बाद आरोपित सपा नेता को जेल भेजा गया।

Tag: #nextindiatimes #NawabSingh #AkhileshYadav

RELATED ARTICLE

close button