28 C
Lucknow
Friday, July 5, 2024

सपा प्रत्याशी के घर पुलिस के छापे पर भड़के अखिलेश यादव

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। अंबेडकरनगर (Ambedkarnagar) से सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा (Lalji Verma) के घर पर पुलिस के छापा मारने को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भड़के हुए हैं। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कभी नहीं चाहिए भाजपा। उन्होंने दावा किया कि भाजपा लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) हार रही है।

यह भी पढ़ें-अखिलेश यादव की सभा में मची भगदड़, बेकाबू भीड़ पर पुलिस ने भांजी लाठियां

अखिलेश (Akhilesh Yadav) ने अंबेडकरनगर प्रत्याशी लालजी वर्मा के पक्ष में पोस्ट की है। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने लिखा कि सपा के जीत रहे अंबेडकरनगर (Ambedkarnagar) प्रत्याशी श्री लालजी वर्मा (Lalji Verma) के घर पर पुलिस भेजकर छापा मारा गया लेकिन पुलिस को न कुछ मिलना था, न कुछ मिला। ये श्री लालजी वर्मा (Lalji Verma) जी की ईमानदार छवि को धूमिल करने का कुकृत्य है। घोर निंदनीय! ये हारती हुई भाजपा की हताशा है।

आज छठे चरण (sixth phase) के चुनाव के लिए अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने जनता से खास अपील की। उन्होंने लिखा कि 2024 के लोकसभा चुनाव के छठे चरण में हर मतदाता से ये अपील है कि वो संविधान लोकतंत्र और आरक्षण की रक्षा के लिए अपने विवेक का प्रयोग करे और अपना वोट ज़रूर डाले!

जानकारी के लिए आपको बता दें कि अम्बेडकरनगर (Ambedkarnagar) सपा प्रत्याशी लाल जी वर्मा (Lalji Verma) के घर पर भारी संख्या में पुलिस पहुंची थी और सपा प्रत्याशी के घर का गेट फांदकर घर में घुस गयी थी। जिसके बाद सपा प्रत्याशी और पुलिस कर्मियों के बीच तीखी बहस हुयी थी। गौरतलब है कि लालजी वर्मा (Lalji Verma) अंबेडकर नगर से सपा प्रत्याशी है।

Tag: #nextindiatimes #LaljiVerma #AkhileshYadav

RELATED ARTICLE