28 C
Lucknow
Friday, July 5, 2024

अखिलेश ने मायावती पर कसा तंज, मतदाताओं से वोट बर्बाद न करने की अपील

Print Friendly, PDF & Email

लखनऊ। मायावती (Mayawati) ने अपने भतीजे आकाश आनंद को बसपा (BSP) के नेशनल कोऑर्डिनेटर और अपने उत्तराधिकारी की जिम्मेदारी से हटा दिया है। वहीं बसपा में किए इस फेरबदल के बाद समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बुधवार को मायावती पर तंज कसा।

यह भी पढ़ें-मायावती ने की बड़ी कार्रवाई, भतीजे आकाश आनंद को उनके पद से हटाया

उन्होंने कहा इस चुनाव में बसपा (BSP) को एक भी सीट मिलती नहीं दिख रही है। इसीलिए इतना बड़ा बदलाव किया गया है। बसपा (BSP) के हाथ से बाजी निकल गई है। एसपी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि दरअसल इसके पीछे असली वजह यह है कि बीएसपी को एक भी सीट मिलती नहीं दिख रही है क्योंकि बीएसपी के ज्यादातर पारंपरिक समर्थक भी इस बार संविधान और आरक्षण बचाने के लिए इंडिया गठबंधन को वोट दे रहे हैं। बसपा इसे अपने संगठन की विफलता मान रही है।

इसीलिए उनका शीर्ष नेतृत्व संगठन में इतना बड़ा फेरबदल कर रहा है लेकिन अब बाजी बसपा (BSP) के हाथ से निकल गई है। उन्होंने लिखा कि सच तो यह है कि बसपा (BSP) का प्रभाव क्षेत्र होने के बावजूद जब पिछले तीन चरणों में उसे एक भी सीट नहीं मिल रही है तो बाकी चार चरणों में भी कोई संभावना नहीं बची है।

आगे अखिलेश (Akhilesh Yadav) ने लिखा कि ऐसे में हम सभी मतदाताओं से अपील करते हैं कि आप अपना वोट बर्बाद न करें और इंडिया अलायंस के उम्मीदवारों को वोट दें जो बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान को बचाने और संविधान के साथ-साथ आरक्षण को बचाने के लिए आगे आकर लड़ रहे हैं। इसलिए आपसे अनुरोध है कि यदि आप संविधान, आरक्षण और अपना सम्मान बचाना चाहते हैं तो सपा को वोट दें या जहां इंडिया अलायंस का उम्मीदवार हो, वहां अपना वोट देकर संविधान और आरक्षण विरोधी भाजपा को हराएं।

Tag: #nextindiatimes #BSP #AkhileshYadav

RELATED ARTICLE