सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर (Sultanpur) जिले में दिनदहाड़े दो करोड़ की लूट के मुख्य आरोपी मंगेश यादव के एनकाउंटर (mangesh yadav encounter) को लेकर सूबे की सियासत का माहौल गरमा गया है। एक ओर जहां समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इस एनकाउंटर (mangesh yadav encounter) पर गंभीर सवाल उठाते हुए राज्य सरकार (Yogi government) पर निशाना साधा है।
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड में BJP नेता पर दुष्कर्म का आरोप, कांग्रेस ने किया जोरदार प्रदर्शन
वहीं दूसरी तरफ योगी सरकार (Yogi government) इसे कानून व्यवस्था की दिशा में उठाया गया सख्त कदम बता रही है। फिलहाल अब मंगेश यादव के एनकाउंटर (mangesh yadav encounter) की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं। सुल्तानपुर (Sultanpur) जिलाधिकारी कृत्तिक ज्योत्सना ने जांच के लिए आदेश दे दिया है। सूत्रों की माने तो लाभुवा की SDM विदुषी सिंह को इस मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इससे पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील डॉ. गजेंद्र सिंह यादव ने इस पुलिस मुठभेड़ (mangesh yadav encounter) को फर्जी बताते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में मामला दर्ज कराया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। जांच में लूट की वारदातों में 12 अपराधी शामिल पाए गए। पुलिस (police) ने सभी अपराधियों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। गिरोह के मुख्य सरगना विपिन सिंह ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। जबकि जौनपुर निवासी मंगेश यादव पुलिस मुठभेड़ (mangesh yadav encounter) में मारा गया।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सुल्तानपुर (Sultanpur) में लूट के आरोपी मंगेश यादव के पुलिस एनकाउंटर (mangesh yadav encounter) पर सवाल उठाए थे। उन्होंने अपने सोशल मीडिया साइट पर लिखा था- जब मुख्य आरोपी ने सरेंडर कर दिया है तो लूटा गया सारा माल भी वापस किया जाना चाहिए और सरकार को अलग से मुआवजा देना चाहिए, क्योंकि ऐसी घटनाओं से होने वाले मानसिक आघात से उबरने में काफी समय लगता है जिससे व्यापार में नुकसान होता है जिसकी भरपाई सरकार को करनी चाहिए।
Tag: #nextindiatimes #mangeshyadavencounter #AkhileshYadav #Sultanpur