41.3 C
Lucknow
Friday, April 18, 2025

घूंघट की ओट में अस्पताल पहुंचीं SDM के एक्शन पर अखिलेश ने दी ये सलाह

फिरोजाबाद। फिरोजाबाद में उपजिलाधिकारी (SDM) सदर कृति राज ने घूंघट में सरकारी स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। एसडीएम (SDM) को लगातार सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों (patients) को होने वाली असुविधाओं के संबंध में शिकायतें मिल रहीं थीं। शिकायतों के बाद मंगलवार को उप-विभागीय मजिस्ट्रेट सदर कृति राज ने सरकारी स्वास्थ्य केंद्र (health center) का घूंघट में निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें-BJP उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होते ही अखिलेश ने किया वार, कहा ये…

वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने प्रदेश सरकार पर इस मामले को लेकर हमला बोला है। साथ ही महिला अफसर के साहस की तारीफ की और सलाह भी दी। अखि‍लेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एक्‍स पर ल‍िखा, ”स्वयं घूंघट में जाकर, उप्र की चिकित्सा व्यवस्था पर पड़ा परदा उठाकर सच्चाई दिखाने वाली साहसी महिला अधिकारी (SDM) को संभलकर रहना होगा नहीं तो इस डॉक्टर-दवाई के बिना चलने वाली उप्र की बीमारू चिकित्सा व्यवस्था के गोरखधंधे के खुलासे से शर्मसार हुई भाजपा सरकार कहीं ज्ञानवर्धन के बहाने उनको अध्ययन हेतु विदेश ही न भेज दे। सुना है इस खुलासे के बाद स्वास्थ्य मंत्री जी ‘अस्वस्थ-अवस्था’ में हैं। अब Expiry Date की दवाई से रोगी (patients) को ठीक करने की जुमांटी (जुमला+गारंटी) देने वाली भाजपा सरकार की भी Expiry Date निकट आ गई है।”

बता दें मरीजों (patients) को होने वाली असुविधाओं के संबंध में कई शिकायतें मिलने के बाद, उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (SDM) सदर कृति राज ने फिरोजाबाद में एक सरकारी स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया था। वह घूंघट में अस्‍पताल (hospital) पहुंची थीं। वह सबसे पहले, मरीजों (patients) के साथ पर्चा बनवाने के लिए कतार में खड़ी हुईं। मरीजों की भीड़ लगी थी, लेकिन बनाने वाला कर्मचारी नहीं था। काफी देर में पर्चा बना, इसके बाद वह इंजेक्शन लगवाने के लिए काउंटर पर पहुंच गईं। यहां एंटी रेबीज का इंजेक्शन मनमाने ढंग से लगाया जा रहा था। इसके बाद वो स्टोर में पहुंचीं। यहां दवाएं (medicines) एक्सपॉयरी थीं।

उन्होंने सीएससी के हाल की रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी (District Magistrate) को भेजने का निर्णय लिया है, जिससे दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो सके। उन्होंने सुरक्षा गार्ड के साथ स्टेनो प्रदीप कुमार, रवि सारस्वत के साथ अन्य स्टाफ से पूरी स्थिति को दिखवाया। उन्होंने हिदायत दी कि मरीजों (patients) के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए। डिलीवरी रूम में उन्हें कोई मरीज नहीं मिला। एसडीएम (SDM) सदर कृतिराज ने बताया कि मरीज के रूप में जाने से हकीकत सामने आई है।

Tag: #nextindiatimes #SDM #patients #HOSPITAL #akhileshyadav

RELATED ARTICLE

close button