27 C
Lucknow
Monday, July 8, 2024

अखिलेश-डिंपल ने बेटी के साथ किया मतदान, जनता से की ये अपील…

Print Friendly, PDF & Email

सैफई। देश के 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 93 सीटों पर तीसरे चरण का मतदान (Voting) सुबह 7 बजे से जारी है। वहीं तीसरे चरण में उप्र की 10 सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में वोट डाले जा रहे है। सुबह से ही मतदान स्थलों पर मतदाताओं में वोटिंग (Voting) को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें-तीसरे चरण के मतदान जारी, जानें अब तक का वोटिंग प्रतिशत

बूथों पर मतदाताओं (voters) की लंबी कतारें लगी हुई है। पहले दो घंटे यानी 9 बजे तक इन सभी सीटों पर कुल 12.94 फीसदी वोटिंग हुई। सबसे कम मतदान आंवला सीट पर 11.42 फीसदी हुआ, जबकि सबसे ज्यादा मतदान (Voting) संभल लोकसभा सीट पर 14.71 फीसदी हुआ। जबकि सबसे चर्चित सीट मैनपुरी (Mainpuri) में 12.18 प्रतिशत वोट पड़े है।

इससे पहले सपा प्रत्याशी डिंपल यादव (Dimple Yadav) और सपा अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सैफई में वोट डाला। यूपी के मैनपुरी में वोटिंग (Voting) के दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया। इस पर विवाद हो गया। उधर अधिकारियों ने अनावश्यक रूप से किसी भी व्यक्ति को मतदान केंद्र के पास नहीं आने देने का निर्देश दिया।

गौरतलब है कि आज तीसरे चरण में जिन 10 सीटों पर मतदान (Voting) रहा है, उनमें से ज्यादातर सीटों पर मुख्य मुकाबला त्रिकोणीय या फिर बीजेपी और एसपी के बीच है। खास बात यह है कि जिन लोकसभा सीटों पर आज मतदान (Voting) हो रहा है, वहां सैफई परिवार के तीन सदस्य मैदान में हैं। इनमें से चर्चित सीटें हैं-मैनपुरी, बदायूं और फ़िरोज़ाबाद। यहां से डिंपल यादव (Dimple Yadav), धर्मेंद्र यादव और अक्षय यादव चुनाव लड़ रहे हैं। यूपी की इन 10 सीटों पर कुल 100 प्रत्याशी मैदान में हैं।

Tag: #nextindiatimes #Voting #akhileshyadav #dimpleyadav

RELATED ARTICLE